UP: महोबा जेल में नहाने पर छिड़ा विवाद, एक कैदी ने दांतों काट दिया गैंगस्टर का बार्डी पार्ट
Mahoba News: उत्तर प्रदेश की महोबा जेल से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां कड़ाके की ठंड में नहाने के दौरान पानी की कुछ बूंदें गिरना एक खूनी जंग की वजह बन गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक बंदी ने दूसरे गैंगस्टर कैदी का गाल ही दांतों से काट डाला.

Mahoba Jail News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की हाई-प्रोफाइल जेल से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने जेल प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं. बुंदेलखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच जेल में बंद दो कैदियों के बीच अचानक ऐसी भिड़ंत हुई कि मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामूली सी बात से शुरू हुए इस विवाद का अंजाम बेहद खौफनाक रहा.
दरअसल, जेल के अंदर नहाने के दौरान हुए एक छोटे से झगड़े ने देखते ही देखते ऐसा हिंसक रूप ले लिया कि एक कैदी ने सारी हदें पार कर दीं. चश्मदीदों की मानें तो मंजर इतना डरावना था कि वहां मौजूद बाकी बंदी भी सहम गए.
इस वजह से छिड़ा पानी विवाद
महोबा जिला जेल के भीतर सुबह के वक्त कैदियों के नहाने के लिए लाइन लगी थी. इसी दौरान बैरक नंबर छह में रहने वाले दो अंडर ट्रायल बंदियों के बीच विवाद शुरू हो गया. जानकारी के मुताबिक, गैर-इरादतन हत्या के आरोपी हरिओम तिवारी ने नहाते समय पास ही बैठे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी कमलेश पर पानी की कुछ बूंदें डाल दीं.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें खबर का पूरा वीडियो
दांतों से काट दिया बार्डी पार्ट
हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में शरीर पर पानी गिरते ही कमलेश आगबबूला हो गया. दोनों के बीच शुरू हुई कहासुनी ने कुछ ही पलों में हिंसक झड़प का रूप ले लिया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि आरोपी हरिओम ने आव देखा न ताव और कमलेश के चेहरे पर झपट्टा मारकर उसके गाल को अपने दांतों से बुरी तरह काट डाला.
जेल में हड़कंप, अस्पताल पहुंचा गैंगस्टर
लहूलुहान हालत में कैदी को जमीन पर गिरता देख जेल सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत बीच-बचाव किया. घायल बंदी के चेहरे से खून का फव्वारा फूट रहा था, जिसे देख जेल परिसर में हड़कंप मच गया. उसे तत्काल जेल की एंबुलेंस से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जेल प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन पानी की छींटों पर हुआ यह 'गाल कांड' पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: गीली तौलिया और इंडिया पर कमेंट...नोएडा के एक फ्लैट में कोरिया के डक लू की हत्या की इनसाइड स्टोरी सामने आई










