जालोर के सांचोर दौरे पर आए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। चौधरी ने सरकार के महंगाई राहत कैंप को महंगाई आहत कैंप बता डाला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक माफिया, भू-माफिया और भ्रष्टाचारियों का राज है, लेकिन सरकार जनता को महंगाई राहत के नाम पर वेबकूफ बनाने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान के किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा तो छोड़िए अभी तक सरकार ने फसलों की गिरदावरी भी नहीं करवाई है, चौधरी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पहले भी किसानों के साथ थी और आगे भी किसानों के साथ हर-हाल में डटी रहेगी। Jalore: ‘Paper leak, corruption, mafia rampant, government rotating in the name of inflation’- Kailash Choudhary