जालोर सिरोही के कांग्रेस नेता रतन देवासी बने PCC के उपाध्यक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र रानीवाडा में पहुंचे तो उनके कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।। रतन देवासी लगातार दो बार विधानसभा और एक लोकसभा का चुनाव हारने के सवाल पर बोले कि पुरानी गलतियों में सुधार करके ही मैं जीत सकता हूं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने संगठन का विस्तार करते हुए जिस तरह पूरे राजस्थान में अलग अलग जिलों से कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को संगठन में जगह दी उसी क्रम में जालोर सिरोही के कांग्रेस नेता रतन देवासी को भी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। Jalore: The rhetoric of Ratan Devasi, the leader who lost the elections again and again! Said – ‘I have lost the election, I don’t have the courage’!