Kota-Bundi में Bjp के लिए आंधी बनकर निकले जोशी, ज़बरदस्त सत्कार!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Joshi turned out to be a storm for BJP in Kota-Bundi, tremendous hospitality!

social share
google news

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी कोटा-बूदं और चित्तौड़गढ़ प्रवास पर हैं। जोशी के साथ प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा , प्रदेश मंत्री श्रवण बगड़ी, अशोक सैनी, पूर्व प्रदेश मंत्री और कार्यालय प्रभारी पंडित नरेंद्र कटारा समेत तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। कोटा और बूंदी पहुंचे जोशी का बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जोशी ने राजस्थान तक के साथ खास बात की, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ताओं की ओर से एक कार्यकर्ता का स्वागत किया गया है। वहीं राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये योजनाएं जो सरकार अंतिम समय में दे रही है, इसे जनता भी बखूबी समझ रही है। जोशी ने कहा कि 2023 में बीजेपी की ही सरकार बनेगी, वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार सरकार का ऐसा सफाया करेगी कि, कांग्रेस के पास इतने लोग भी नहीं बचेंगे कि प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा सके।

Joshi turned out to be a storm for BJP in Kota-Bundi, tremendous hospitality!

यह भी देखे...

    follow on google news