धारीवाल की खुराफात से भड़के खाचरियावास, कुंदनपुर का नाम लेकर खोल दी पोल!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Khachariawas, angry with Dhariwal’s mischief, exposed the name of Kundanpur!

social share
google news

जयपुर स्मार्ट सिटी मिशन में पिछड़ रहा है। यहां 3-3 मंत्री और 6-6 विधायक सबसे बड़ी समस्या हैं। जिनमें विवाद से काम अटक जाते हैं। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने गुरुवार को उदयपुर में यह बात कहकर सियासत गरमा दी। उन्होंने कहा- जयपुर बहुत बड़ा शहर है, लेकिन पिछड़ रहा है। राजस्थान में स्मार्ट सिटी में 4 शहर- कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर लिए गए हैं। सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ काम जयपुर का है। मैं वहीं हूं, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सका। क्योंकि वहां पर तीन-तीन मंत्री, छह-छह विधायक हैं। यही सबसे बड़ी समस्या है। प्रदेश के नगरीय विकास और आवासन मंत्री शांति धारीवाल के जयपुर से चुनकर आने वाले मंत्री- विधायकों पर दिए गए बयान पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आग बबूला हो गए। उन्होंने शांति धारीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए पलटवार किया और कहा कि जिस तरह की भाषा धारीवाल बोल रहे हैं, वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की भाषा नहीं हो सकती। धारीवाल बीजेपी की भाषा बोलकर कांग्रेस को चुनाव हराना चाहते हैं। खाद्य व आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा- शांति धारीवाल को 25 सितंबर की घटना के मामले में अनुशासनहीनता का नोटिस मिला हुआ है, इसके बावजूद भी वो इस तरह की बयान बाजी करके कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं!

Khachariawas, angry with Dhariwal’s mischief, exposed the name of Kundanpur!

यह भी देखे...

    follow on google news