जानिए मशहूर डांसर गौरी नागौरी किस सीट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, पार्टी को लेकर जल्द करेंगी खुलासा!
Know from which seat famous dancer Gauri Nagauri will contest the assembly elections, she will soon reveal about the party!
ADVERTISEMENT
Know from which seat famous dancer Gauri Nagauri will contest the assembly elections, she will soon reveal about the party!
बिग बॉस फेम और ‘राजस्थान की शकीरा’ के नाम से मशहूर डांसर गौरी नागौरी उर्फ तस्लीमा सियासत में एंट्री लेने वाली है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो जारी करके दी है. गौरी का कहना है कि वह नागौर विधानसभा से चुनाव लड़ेगी. उनके पास सभी बड़ी पार्टियों के ऑफर आ चुके हैं और वह पार्टी को लेकर जल्द ही खुलासा करेगी. गौरी नागौरी का कहना है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इस बार भी वही घिसे-पिटे लोग चुनाव लड़ने वाले हैं. यह वह लोग हैं जिन्होंने आम लोगों की सुविधा और हक की कभी बात नहीं की. अब और नहीं, क्योंकि मैं मैदान में आ रही हूं.इसके अलावा गौरी ने क्या कुछ, आप खुद सुनिए।
Know from which seat famous dancer Gauri Nagauri will contest the assembly elections, she will soon reveal about the party!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT