Lok Sabha Election: सचिन पायलट के सामने मंच पर बवाल! नेता को धक्का देकर मंच से उतारा, गिराने से बाल-बाल बचे टटवाल

सुनील जोशी

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Election: सवाई माधोपुर में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सभा के दौरान कांग्रेस में एक बार ​फिर फूट देखने को मिली. यहां पूर्व विधायक अशोक बैरवा ने युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष टटवाल धक्का देकर मंच से नीचे उतार दिया. टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में सचिन पायलट चौथ का बरवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया.

social share
google news

Lok Sabha Election: सवाई माधोपुर में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सभा के दौरान कांग्रेस में एक बार ​फिर फूट देखने को मिली. यहां पूर्व विधायक अशोक बैरवा ने युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष टटवाल को धक्का देकर मंच से नीचे उतार दिया. टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में सचिन पायलट चौथ का बरवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया. यहां जनसभा में पूर्व विधायक अशोक बैरवा और युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष टटवाल के बीच सार्वजनिक रूप से भरे मंच पर तू-तू, मैं-मैं हुई.

कुर्सी से हाथ पकड़कर नीचे उतारा

सचिन पायलट की सभा के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष टटवाल मंच पर बैठे हुए थे. पूर्व विधायक अशोक बैरवा को आशीष टटवाल का मंच साझा करना नागवार गुजरा. टटवाल को मंच पर देखकर पूर्व विधायक बैरवा उनके पास पहुंचे और हाथ पकड़कर कुर्सी से नीचे उतार दिया. इस दौरान बैरवा ने टटवाल को धक्का भी दिया, जिससे वह मंच पर गिरते-गिरते बचे.

पायलट ने ससम्मान मंच पर वापस बुलाया

इसके विरोध में हजारों कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट और आशीष बैरवा के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी. सचिन पायलट और लोकसभा प्रत्याशी हरीशचंद्र मीणा ने तुरंत आशीष टटवाल को ससम्मान मंच पर बुलाया. साथ ही पूर्व विधायक अशोक बैरवा को हिदायत दी गई कि पार्टी का अनुशासन भंग करने की कोशिश ना करे. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में भी पूर्व विधायक अशोक बैरवा और आशीष टटवाल के बीच दौलतपुरा में जनसम्पर्क के दौरान तकरार देखने को मिली थी.

यह भी देखे...

    follow on google news