जयपुरः सड़कों पर मशाल लेकर निकले पायलट, यूथ कांग्रेस के जुलूस में मोदी पर बोला हमला

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Pilot’s torch procession on the streets of Jaipur, attack on Modi!

social share
google news

यूथ कांग्रेस ने शनिवार शाम जयपुर में अलबर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक मशाल रैली निकाली। चार किलोमीटर लंबे मार्च में युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी श्रीनिवास और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने भी शिरकत की. सचिन पायलट ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. राहुल गांधी की अयोग्यता असंवैधानिक थी। ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है। विपक्षी दलों के नेता के खिलाफ 90 प्रतिशत कार्रवाई की जा चुकी है। आज आम आदमी पार्टी, टीएमसी और अन्य सभी विपक्षी दल एकजुट हैं।

बी श्रीनिवास ने कहा कि कोई यह क्यों नहीं पूछता कि शेल कंपनियों में किसका पैसा है जो लगभग 20,000 करोड़ रुपये तक है? कोई मामले की जांच क्यों नहीं कर रहा है?

यह भी देखे...

Pilot’s torch procession on the streets of Jaipur, attack on Modi!

    follow on google news
    follow on whatsapp