Vishal Dadlani का सरकार पर तगड़ा हमला, Rahul Gandhi ने भी समर्थन कर लिया एक्शन! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Vishal Dadlani,Rahul Gandhi, Vande Mataram, Charchit Chehra
संसद में जब भी चर्चा होती है तो एक मिनट का खर्च आम आदमी की पूरे सालभर की कमाई के बराबर होता है... जहां एक मिनट के लिए 2.5 लाख रुपये खर्च होते हैं यानी एक घंटे में 1.5 करोड़ से ज्यादा का खर्च आता है, ये पैसे जनता के टैक्स से ही दिए जाते हैं... इस वक्त संसद में मॉनसून सेशन चल रहा है, संसद में जो होता है सबके सामने आ जाता है लेकिन जो नहीं होता जनता को उसे लेकर ही सबसे ज्यादा शिकायत रहती है, ये मुद्दे हैं बुनियादी सुविधआओं से जुड़े... राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर संसद में 10 घंटे यानी 600 मिनट घंटे तक बहस हुई, बातचीत हुई यानी हर टैक्सपेयर के 15 करोड़ रूपए इसे लेकर खर्च किए गए... लेकिन सोचने वाली बात ये है कि क्या 10 घंटे तक इसे लेकर बहस करना ज्यादा जरूरी था या बेरोजगारी, महंगाई के अलावा वर्तमान में चल रहे पॉल्यूशन और इंडिगो फ्लाइट्स के कैंसल होने के मुद्दे ज्यादा जरूरी थे... इन्हीं मुद्दों को अपनी ताजा वीडियो में उठाकर चर्चा में आ गए हैं, म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी, जिन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों ने खूब वाहवाही करनी शुरू कर दी... अब विशाल के बयान के बाद कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में ऐसे मुद्दे को उठाने का जिक्र कर दिया है, जो इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी है...क्या है पूरा मामला, किन मुद्दों को उठाकर विशाल आ गए चर्चा में, क्या है विशाल डडलानी की कहानी और क्या है राहुल के संसद में एक्शन लेने की तैयारी बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...










