नए साल में पहाड़ों पर घूमने का प्लान है तो जान लिजिए मौसम विभाग ने कब और कहां जताई बर्फबारी की संभावना

Uttarakhand weather update: नए साल पर पहाड़ों में घूमने का सपना देख रहे पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है.

Uttarakhand snowfall update
Uttarakhand snowfall update
social share
google news

Uttarakhand Weather News: अगर आप नए साल में पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. IMD के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में राज्य के अधिकांश ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बन रही है. मौसम के मिजाज में बदलाव के चलते नए साल के आसपास पहाड़ी जिलों में ठंड और बढ़ सकती है. ऐसे में बर्फबारी की उम्मीद के साथ पर्यटकों की आवाजाही में भी इज़ाफा होने की संभावना जताई जा रही है.

कहां कहां हाे सकती है बर्फबारी?

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट ले सकता है. ऐसे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मौसम निदेशक डॉक्टर सीएस तोमर ने शुक्रवार को बताया कि अगले चौबीस घंटे में 3 से 4 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के जिले में कहीं पर कहीं पर हल्की-हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मैदानी जिलों में ठंड का असर बरकरार रहेगा और कोहरा बना रहेगा. मौसम विभाग ने हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी और देहरादून जिलों में कोहरे की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सुबह और रात के समय घना कोहरा छा सकता है.

मौसम विज्ञानिक ने क्या बताया?

मौसम निदेशक ने बताया कि अगले तीन दिन जो है मौसम के साफ रहे. फिर इसके बाद जो अगला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस तीस तारीख से एक तारीख के बीच आ रहा है. उस समय भी चार पांच जिले उत्तरकाशी, चमोली जिले में कहीं कहीं पा हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. उन्होंने बताया कि  इसके अलावा जो वेदर की एक्टिविटी चल रही है  उसमें अगले पांच दिनाें तक उधमसिंह नगर, हरिद्वार और के अलावा नैनीताल और चम्पावत जिलों में कोहरे की स्थिति बनी हुई है. वहीं, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर, नैनीताल और चम्पावत वाले जिले है अगले दो या तीन दिन तक कल्ड डे वाली कंडीशन फील हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: डलहौजी में बाल-बाल बचे टूरिस्ट! ट्रैवलर के अचानक पीछे लुढ़कने से मची अफरा-तफरी, सामने आया वीडियो

    follow on google news