SPG के घेरे में PM Modi की Grand Entry, काफिले को देखने Bikaner में क्यों जुट गई लाखों की भीड़?

ADVERTISEMENT
PM Modi’s Grand Entry surrounded by SPG, why did the crowd of lakhs gather in Bikaner to see the convoy?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर में 24 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने शहर में रोड शो भी किया. साइकिल-सवार लोगों ने अनोखे अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत किया. वें पीएम मोदी की कार के साथ साइकिल चलाते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान बारिश भी हो रही थी. सड़क किनारे खड़े पीएम मोदी के सर्मथक बारिश के बावदूज अपने प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए बेताब नजर आए.
PM Modi’s Grand Entry surrounded by SPG, why did the crowd of lakhs gather in Bikaner to see the convoy?