बोले काजी निजामुद्दीन, ‘चुनाव में उम्र की सीमा अभी तय नहीं, नेताओं के बेटे को भी मिलेगा टिकट’!

ADVERTISEMENT
Qazi Nizamuddin said, ‘The age limit in the election has not yet been decided, the son of the leaders will also get the ticket’!
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने एक दिवसीय भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेताओं और पदाधिकारियों से वन टु वन संवाद किया उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के जिस राजनेताओं का बेटा योग्य होगा तो योग्य के बारे में स्क्रीनिंग कमेटी विचार करेगी। राजनेताओं के बेटों की योग्यताओं को हम खाली नहीं जाने देंगे योग्यताओं का उपयोग हम करेंगे।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन भीलवाड़ा सर्किट हाउस में पहुंचने पर कांग्रेस के राजनेताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया और फिर सर्किट हाउस में बंद कमरे में कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेताओं और पदाधिकारियों के साथ वन टु वन संवाद भी किया था बाद में प्रेस से मुखातिब होते हुए काजी निजामुद्दीन ने कहा की मेरे को राजस्थान में सह प्रभारी का प्रभाव मिलने के बाद जब मुझे भीलवाड़ा जिला मिला तो पहली बार भीलवाड़ा आया हूं और यहां आने के बाद मैंने यहां कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से संवाद किया है भीलवाड़ा बहुत अच्छी बेहतरीन औद्योगिक नगरी है कांग्रेस या पूर्व में काफी मजबूत रही है आज भी यहां 7 विधानसभा सीटों में से 2 सीट पर काग्रेस विजयी हैं कुछ सीटों पर पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में बहुत कम मतों से काग्रेस प्रत्याशी पराजित हुए थे । आज यहां फीडबैक हमें मिला है उसके बारे मे संगठन में जब कभी चर्चा होगी तो उसमें रखेंगे। हर बार सरकार की एंटी इनकमेन्सी होती है लेकिन पहली बार मैंने देखा है कि राजस्थान में गहलोत सरकार की जनता में बिल्कुल एंटी इनकम्बेंसी नहीं है ।कांग्रेस संगठन के अधिक पद खाली होने के सवाल पर काजी निजामुद्दीन में कहा कि जल्द वो पद भी भरे जाएंगे प्रदेश में कुछ जगह जिला अध्यक्ष के पद भर दिए हैं कुछ जगह खाली है वह जल्द भरे जाएंगे।चुनाव में उम्र के क्राइटेरिया के सवाल पर कहा कि जब चुनाव होता है तो कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी फैसला लेती है अभी चुनाव संबंधित कोई बात नहीं हो रही है कहीं राजनेता अपने बेटों को चुनाव लड़वाना चाहते हैं जिस सवाल पर काजी निजामुद्दीन ने कहा कि जिस राजनेताओं का बेटा योग्य होगा तो योग्य के बारे में स्क्रीनिंग कमेटी विचार करेगी। राजनेताओं के बेटों की योग्यताओं को हम खाली नहीं जाने देंगे योग्यताओं का उपयोग हम करेंगे। सचिन पायलट के सवाल पर काजी निजामुद्दीन ने जवाब नहीं देते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने सचिन पायलट का विषय है वह यथाशीघ्र ही इस पर कोई निर्णय लेंगे हैं इस विषय पर मेरे जैसे पदाधिकारी का जवाब देना नहीं बनता है।
Qazi Nizamuddin said, ‘The age limit in the election has not yet been decided, the son of the leaders will also get the ticket’!