Sachin Pilot, Ashok Gehlot के लिए Salman का बड़ा संदेश!

ADVERTISEMENT
Salman’s big message for Sachin Pilot, Ashok Gehlot!
राजस्थान में चुनाव है, कांग्रेस पार्टी अभी तक सचिन पायलट को लेकर कोई फैसला नहीं कर पाई है, सबको पता है, पाटलट-गहलोत में टेंशन है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद तो पायलट-गहलोत की टेंशन को पार्टी के लिए अच्छा बता रहे हैं, खुर्शीद साहब कहते हैं कि अगर पाययलट और गहलोत में तनाव है तो ये तो अच्छी बात है, क्यों कि जब तार में तनाव ज्यादा होता है, तभी तो तीर सटीक निशाने पर लगता है। अब सारे लोग यही कह रहे हैं कि कांग्रेस में आपस की गुटबाजी और खेमेबाजी चुवाव में पार्टी के भारी पड़ सकती है, लेकिन सलमान खुर्शीद साहब तो इस लड़ाई को किसी और ही सियासी चश्मे से देखते हैं, मीडिया को खुर्शीद ने एक पुरानी कहावत के जरिए ये समझाने की भी कोशिश की, कि सबको बता है, एकता में बल होता है, और जब तक साथ एकजुट हैं तब तक कोई भी ताकत कांग्रेस को तोड़ नहीं सकती। सलमान खुर्शीद पहले भी कांग्रेस के दोनों असेट गहलोत और पायलट को मिलकर चलने की सलाह दे चुके हैं, लेकिन पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के सलाह मश्वरे का कोई खास असर होता नहीं दिखता, क्यों कि मौका मिलते ही गहलोत गुट और पायलट खेमे के नेता एक दूसरे पर हमलावर हो जाते हैं। हालाकि जब भी गहलोत और पायलट से झगड़े वाला सवाल पूछा जाता है तो दोनों नेता साथ होने की बात करते हैं, लेकिन असल में दोनों के बीच तल्खी कितनी ज्यादा है, ये किसी से छिपा नहीं है, अब इस लड़ाई झगड़े को सलमान खुर्शीद कांग्रेस की मजबूती के लिए अच्छा कैसे बता रहे हैं, ये बात शायद किसी को आसानी से हजम नहीं हो रही।
Salman’s big message for Sachin Pilot, Ashok Gehlot!