गहलोत के काम पर क्या सोचती है करौली की जनता? करौली में राजस्थान तक चौपाल।

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

What do the people of Karauli think about Gehlot’s work? Chaupal in Karauli till Rajasthan.

social share
google news

राजस्थान मैं करौली विधानसभा को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने सिटी पार्क एनएच 23 पर प्रातः कालीन भ्रमण पर आए लोगों से चर्चा की गई जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा पिछले साढे 4 साल में किए गए कार्य को मिलाजुला बताने के साथ में समस्याएं अधिक बताइए हैं जिसमें प्रमुखता से मासलपुर में स्टोन मार्ट की स्थापना चंबल का पानी जगर बांध में और पांचना बांध का पानी जगर में पहुंचाने का कार्य अधूरा पड़ा है जिले को 17 अट्ठारह साल हो गए बने नहीं लगता कि सरकार ने यहां कोई ऐसा काम कर आए हो जिससे करौली जिला मुख्यालय लगता हो ,करौली अस्पताल को सेटेलाइट अस्पताल नहीं बनाना, अफसरशाही के कारण जनता योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही नगर परिषद करौली द्वारा कांग्रेस का बोर्ड होते हुए साफ साफ साफ सफाई नहीं कराना लोगों ने स्थानीय विधायक में नगर परिषद पर भी विकास कार्य नहीं करा कर खुद का विकास कराने के आरोप लगाए हैं कुछ युवाओं का कहना है कि गहलोत सरकार ने अच्छे काम किए हैं वर्तमान में महंगाई राहत कैंप लगाकर जनता को राहत दी जा रही है सिलेंडर पर ₹500 की छूट दी जा रही है सड़कों का निर्माण किया जा रहा है करौली जिले में 4 विधानसभा सीटें चारों में कांग्रेस के विधायक हैं आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस की वापस एक बार सरकार बनेगी चारों सीटें कांग्रेस जीतेगी वही रोजगार को लेकर युवाओं ने बताया कि बार-बार पेपर लीक प्रकरण से युवा परेशान है अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

What do the people of Karauli think about Gehlot’s work? Chaupal in Karauli till Rajasthan.

यह भी देखे...

    follow on google news