दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल को लेकर अभिषेक पोरेल ने किया बड़ा खुलासा, कहा उनकी कप्तानी..

News Tak Desk

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. कप्तान अक्षर पटेल की लीडरशिप की तारीफ करते हुए अभिषेक पोरेल ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अक्षर मैदान पर टीम को मोटिवेट करने में शानदार हैं और बेहतरीन लीडरशिप दिखा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

तस्वीर: इंडिया टुडे
तस्वीर: इंडिया टुडे
social share
google news

IPL 2025 के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के नए कप्तान अक्षर पटेल की कैप्टेंसी में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. पहले मैच में ही दिल्ली ने लखनऊ को पटखनी दी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. इस बीच अब दिल्ली के जीतने के बाद अक्षर पटेल पर उनकी टीम के प्लेयर अभिषेक पोरेल ने एक बड़ा खुलासा किया है.

अक्षर पटेल ने ये कहा

अभिषेक पोरेल ने जीत के बाद अक्षर पटेल की कैप्टेंसी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि "मैदान से बाहर अक्षर भाई बहुत मजाकिया इंसान हैं. लेकिन मैदान के अंदर वो काफी मोटिवेट करते हैं. उनकी कप्तानी काफी शानदार है. उन्होंने आगे कहा कि अक्षर भाई टीम को बहुत अच्छी तरह से लीड कर रहे हैं. अभिषेक ने बताया कि मैच के दौरान हैदराबाद के सामने एक कैच छूट गया था तो इस पर केएल राहुल ने उन्हें काफी मोटीवेट किया.

राहुल मेरे बड़े भाई की तरह - पोरेल

पोरेल ने राहुल के टीम से जुड़ने पर कहा, "केएल राहुल हमेशा मेरे लिए बड़े भाई की तरह रहे हैं. जब मैंने कैच छोड़ा तो वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझे सांत्वना दी. इसके बाद उन्होंने मुझे बल्लेबाजी पर फोकस करने और अपने स्ट्रोक खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने वास्तव में मेरा साथ दिया."

यह भी पढ़ें...

दिल्ली ने जीता दूसरा मुकाबला

वहीं अगर मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज कुछ ख़ास कमाल नहीं पाए. टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 1 रन , ट्रेविस हेड 22 रन और और इशान किशन 2 रन बनाकर चलते बने. वहीं अनिकेत वर्मा ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 41 गेंद में 74 रन बनाए, इनमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल हैं.

हालांकि, इसके बाद भी हैदराबाद की टीम 163 रन ही बना सकी. वहीं, दूसरी और  दिल्ली के लिए फाफ डुप्लेसी ने 27 गेंद में  50 रन बनाए. इस दौरान उन्हीने 3 चौके और 3 छक्के मारे. बता दें कि दिल्ली ने 16 ओवर में ही 3 विकेट पर 166 रन बनाकर सनराइजर्स के खिलाफ जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़िए: IPL 2025: पंजाब किंग्स के ‘सरपंच साहब’ वाली पोस्ट पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल!

    follow on google news
    follow on whatsapp