उत्तराखंड की हैप्पी वैली, समर वैकेशन के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

News Tak Desk

हैप्पी वैली उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित एक मनमोहक घाटी है. यह घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और रोमांचक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है. तो चलिए जानते हैं हैप्पी वैली की खासियत और यहां तक कैसे पहुंचे.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में आप कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान अवश्य बना रहे होंगे. तो क्यों न इस बार आप उत्तराखंड की खूबसूरत हैप्पी वैली का रुख करें? हैप्पी वैली उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित एक मनमोहक घाटी है. यह घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और रोमांचक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है. तो चलिए जानते हैं हैप्पी वैली की खासियत और यहां तक कैसे पहुंचे.

यहां आने के कई कारण हैं

अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता: हैप्पी वैली अपनी ऊंची-ऊंची चोटियों, घने जंगलों, लुभावनी झीलों और खूबसूरत झरनों के लिए प्रसिद्ध है.

शांत वातावरण: शहरों की शोर-शराबे से दूर, हैप्पी वैली आपको शांति और सुकून का अनुभव प्रदान करती है. यहाँ आप प्रकृति की गोद में बैठकर आराम कर सकते हैं और तनावमुक्त हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

रोमांचक गतिविधियां: हैप्पी वैली में आप कई रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं, जैसे कि ट्रेकिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग और रिवर राफ्टिंग.

धार्मिक स्थल: हैप्पी वैली में कई धार्मिक स्थल भी हैं, जैसे कि हनुमान मंदिर, राम मंदिर और शिव मंदिर.

यहाँ के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

भविष्यवानी ताल: यह एक प्राकृतिक झील है जिसके बारे में कहा जाता है कि इसमें भविष्य की घटनाओं की झलक दिखाई देती है.

वॉटरफॉल: हैप्पी वैली में कई खूबसूरत झरने हैं, जिनमें से कुछ प्रसिद्ध झरने हैं टाइगर फॉल्स, कैस्केड फॉल्स और भीम दल फॉल्स.

वैली ऑफ फ्लावर्स: यह राष्ट्रीय उद्यान अपनी विविध प्रकार की फूलों की प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है.

औली: यह एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है जो सर्दियों में बर्फ से ढक जाता है.

हैप्पी वैली कैसे पहुंचें?

हैप्पी वैली पहुंचने के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब या उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से मसूरी पहुंचकर हैप्पी वैली घूमने जा सकते हैं. मसूरी मॉल रोड या लाइब्रेरी बस स्टैंड से कोई भी वाहन रेंट पर लेकर वैली को एक्सप्लोर करने जा सकते हैं. बता दें, यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर तक है. गर्मियों में यहां का तापमान 10°C से 25°C तक रहता है.

    follow on google news
    follow on whatsapp