फतेहपुर: सास ने ऊँ का टैटू मिटवाया, खतना कराया, फिर बोली- कुलदीप से राशिद बनो तभी पत्नी-बच्चे से मिलने देंगे

नितेश श्रीवास्ताव

फतेहपुर में एक युवक कुलदीप ने अल्फिया से प्यार किया फिर शादी कर ली. कुलदीप का आरोप है कि अल्फिया के परिवार वाले उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Fatehpur conversion controversy, Kuldeep Alfia marriage case, Tattoo removal forced by in-laws, Forced circumcision in marriage, Name change to Rashid demand
तस्वीर: नितेश श्रीवास्तव.
social share
google news

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कुलदीप ने कोतवाली थाना इलाके की सैयदवाड़ा मोहल्ले की अल्फिया से प्यार किया. दोनों ने साथ जीने और साथ मरने की कासमें खाईं. शादी के बाद शुरू हुआ दबाव का खेल. अल्फिया को उसके परिजनों ने मिला लिया और कुलदीप को मजबूर करने लगे. 

कुलदीप ने हाथों पर बना ऊँ का टैटू मिटवा लिया. खतना भी करा लिया फिर भी उसके ससुराल वाले नहीं माने. सास और साले ने ऐसी डिमांड कर दी कि कुलदीप को पुलिस के पास जाना पड़ा. हिंदू संगठनों का सहारा लेना पड़ा. 

क्या है पूरा मामला? 

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले कुलदीप ने डेढ़ साल पहले अल्फिया से शादी की. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. शादी के बाद अल्फिया के परिवार वाले उसपर दबाव बनाने लगे. उसके हाथों पर बने ऊँ के टैटू पर आपत्ति की. 1 साल पहले कुलदीप ने उसे मिटवा दिया. 

यह भी पढ़ें...

खतना तक करा लिया 

सास ने कहा- खतना कराओ. कुलदीप पत्नी के प्यार में मजबूर होकर खतना तक करा लिया. इसके बाद भी वो पत्नी अल्फिया का इस्तेमाल कर कुलदीप को मजबूर करते रहे.

अल्फिया और कुलदीप बने पैरेंट्स तो आया नया मोड़ 

इधर एक महीने पहले अल्फिया ने एक बच्चे को जन्म दिया. अल्फिया के परिजनों को खबर मिली जो वे अस्पताल पहुंचे. बोले- अल्फिया और बच्चे को 3-4 दिनों के लिए घर ले जाना चाहते हैं. 

अल्फिया और बच्चे को आने नहीं दिया, रख दी ये डिमांड 

कुलदीप के मुताबिक अल्फिया की अम्मी फरीदा, साला सुफियान और साडू तुर्की वारिस ने कुलदीप से कह दिया कि वो इस्लाम धर्म स्वीकार कर ले.  अपना नाम बदलकर राशिद रख ले तभी पत्नी और बच्चे से मिल पाएगा. 

ससुराल वाले पैदा करने लगे तनाव 

शादी के बाद से ससुराल वाले कुलदीप और अल्फिया के जीवन में तनाव पैदा करने लगे. वे अल्फिया को बरगलाने लगे. इधर कुलदीप ससुराल वालों के दबाव में आने लगा. आखिरकार कुलदीप ने सास, साला और साढूं समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. कुलदीप का कहना है कि वो हिंदू ही रहना चाहता है. 

यह भी पढ़ें : 

पत्नी राजविंदर कौर की पति गुरनाम ने करवाई प्रेमी से शादी, डर था कहीं मार ना दे, अब केस में आया गजब ट्विस्ट
 

    follow on google news
    follow on whatsapp