UP Madarsa Board Result 2025: यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट में आकिब ने मारी बाजी, मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे आप
UP Madarsa Board Topper 2025 Marksheet: UP Madarsa Board Result 2025 में अमेठी के मोहम्मद आकिब ने 89.83% अंकों के साथ टॉप किया. यहां देखें उनकी मार्कशीट और विषयवार अंक.
ADVERTISEMENT

UP Madarsa Board Topper 2025 Marksheet: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सेकेंडरी (मौलवी/मुंशी) और सीनियर सेकेंडरी (आलिम) कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. मौलवी सेकेंडरी (अरबी)-2 परीक्षा परिणाम 2025 में अमेठी स्थित मदरसा गाजी मसूदुल उलूम के छात्र मोहम्मद आकिब ने 600 में से 536 अंक यानी 89.83% अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है. उनके बाद कुशीनगर के फरहान रजा ने 88.33%, और शाजिया शमी ने 88.17% अंकों के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.
मोहम्मद आकिब के विषयवार अंक:
- धर्मशास्त्र सुन्नी: 90 अंक
- अरबी साहित्य: 89 अंक
- उर्दू साहित्य: 88 अंक
- सामान्य अंग्रेजी: 89 अंक
- सामान्य हिंदी: 90 अंक
- विज्ञान: 90 अंक
किसान के बेटे ने रचा कीर्तिमान
नरहरपुर गांव निवासी मोहम्मद आकिब के पिता मोहम्मद इमरान एक किसान हैं. बेटे की सफलता से वे बेहद खुश हैं. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने इसे जनपद के लिए गर्व की बात बताया और कहा कि छोटे से गांव से निकलकर आकिब ने प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है.
यहां देखें टॉपर आकिब का मार्कशीट:

कैसे चेक करें यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2025?
Step-1: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं.
Step-2: होमपेज को नीचे स्क्रॉल करें और "एग्जाम रिजल्ट" पर क्लिक करें.
Step-3: "वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025" के विकल्प को चुनें.
Step-4: नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
Step-5: "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.
Step-6: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Step-7: रिजल्ट को सेव या प्रिंट कर लें.
यह भी पढ़ें...
यह खबर भी पढ़ें:
धौलपुर की बेटी चारुल परिहार ने 12वीं में 98% अंक लाकर किया टॉप, मार्कशीट के नंबर देख उड़ेंगे होश
सैंपऊ कस्बे की दिव्या ने 12वीं बोर्ड ने रचा कीर्तिमान, नंबर और मार्कशीट देख सोच में पड़ जाएंगे