UP: पत्नी राजविंदर कौर की पति गुरनाम ने करवाई प्रेमी से शादी, डर था कहीं मार ना दे, अब केस में आया गजब ट्विस्ट
Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या के डर से खुद उसका हाथ उसके प्रेमी के हाथ में सौंप दिया. यह अनोखी शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ADVERTISEMENT

Lakhimpur Kheri: किस्मत का खेल सचमुच अजीब होता है. प्यार कब किससे हो जाए, कोई नहीं जानता. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने समाज के सारे बंधनों को तोड़ दिया. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या के डर से खुद उसका हाथ उसके प्रेमी के हाथ में सौंप दिया. यह अनोखी शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
निघासन थाना क्षेत्र के चखरा गांव की यह कहानी है. यहां 35 साल की राजविंदर कौर, जो तीन बच्चों की मां हैं, को अपने पड़ोस में रहने वाले सतनाम सिंह से प्यार हो गया. सतनाम भी दो बच्चों का पिता है. जब राजविंदर के पति गुरनाम सिंह (42) को इस बात का पता चला, तो उन्होंने एक चौंकाने वाला फैसला लिया.
गुरनाम सिंह ने बताया कि वह पिछले दो-तीन साल से बहुत परेशान थे. राजविंदर और सतनाम के प्रेम प्रसंग के कारण कई बार झगड़े हुए, मारपीट भी हुई और गुरनाम को जेल भी जाना पड़ा. वह कहते हैं कि पत्नी ने कई बार उन्हें मारने की कोशिश भी की. गुरनाम को डर था कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर देगी और उसकी जमीन हड़प लेगी.
यह भी पढ़ें...
पंचायत और पुलिस भी नहीं सुलझा पाए मामला
गुरनाम ने बताया कि एक साल से उन्हें इस प्रेम प्रसंग की जानकारी थी. रिश्तेदारों ने समझाने की बहुत कोशिश की, पंचायतें भी हुईं और पुलिस तक बात पहुंची, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. आखिरकार अपनी जान बचाने के लिए गुरनाम ने फैसला किया कि वह अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा देंगे.
अनोखी शादी और बच्चों की जिम्मेदारी
गुरनाम ने गांव के बड़े-बुजुर्गों को बुलाया और उनकी मौजूदगी में अपनी पत्नी राजविंदर का हाथ उसके प्रेमी सतनाम सिंह के हाथ में सौंप दिया. सतनाम सिंह ने राजविंदर के तीनों बच्चों - 18 साल की रमनदीप, 11 साल की मनप्रीत और 10 साल के गुरदीप सिंह - के पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी ली है.
दिलचस्प बात यह है कि सतनाम सिंह गुरनाम के सगे ताऊ महेंद्र सिंह के बेटे हैं और उनका घर गुरनाम के घर से सिर्फ 50 मीटर दूर है. सतनाम सिंह भी पहले से शादीशुदा हैं और उनकी पहली पत्नी का नाम भी राजविंदर कौर (36) है. उनके भी दो बच्चे हैं - 11 साल की मनप्रीत कौर और 9 साल का गुरकीरत सिंह.
प्रेमी के सुर बदले
इस अनोखी शादी के बाद सतनाम सिंह ने भी चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनका राजविंदर के घर आना-जाना था और जब पति-पत्नी में लड़ाई होती थी तो वे बीच-बचाव करने जाते थे. लेकिन अब उन पर बहुत दबाव आ गया है और राजविंदर रोज लड़ाई करती है. सतनाम का कहना है कि अब वे राजविंदर को भी नहीं रखेंगे और उसे उसके मायके भेज देंगे.