बिजनौर: हाथों में मेहंदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन, बारात लेकर नहीं आया दूल्हा आसिफ, वजह जान चौंक जाएंगे
Bijnor Neww\s: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के कोतवाली देहात इलाके के महेश्वरी जट गांव में एक शादी बड़े दुख के साथ टूट गई.
ADVERTISEMENT

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के कोतवाली देहात इलाके के महेश्वरी जट गांव में एक शादी बड़े दुख के साथ टूट गई. वजह थी दहेज में कार की मांग, जिसे पूरा न होने पर दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुंचा.
हाथों में मेहंदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन:
दुल्हन हसना परवीन ने हाथों में मेहंदी लगा रखी थी और अपनी शादी का इंतजार कर रही थी. घर में खुशी का माहौल था और मेहमानों के लिए खाने-पीने का पूरा इंतजाम था. लेकिन बारात आई ही नहीं, और खुशी का माहौल अचानक अफरा-तफरी में बदल गया. दुल्हन और उसके परिवार को गहरा सदमा लगा.
गरीब परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़:
हसना की शादी बिजनौर के दारा नगर गंज के आसिफ से तय हुई थी. हसना के पिता शकील अहमद ने बताया कि उन्होंने शादी से पहले दूल्हे पक्ष को साढ़े तीन लाख रुपये नकद दिए थे. लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे के परिवार ने कार की मांग कर दी. लड़की वालों ने हाथ जोड़कर कहा कि वे गरीब हैं और कार नहीं दे सकते. इस पर दूल्हे और उसके परिवार ने बारात लाने से ही मना कर दिया.
यह भी पढ़ें...
शादी के लिए 350 मेहमानों का खाना और बाकी सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं. इस घटना से परिवार को लगभग 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही, उन्हें समाज में बहुत बेइज्जती का सामना भी करना पड़ा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पीड़ित परिवार ने हिम्मत कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दूल्हा पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि कैसे दहेज का लालच कई परिवारों की खुशियां छीन लेता है.