सरसों का तेल बना तलाक का कारण...आगरा में इस वजह से पति-पत्नी के रिश्ते में आ गई खटास
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां सरसों के तेल को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि रिश्ता तलाक तक पहुंच गया. पत्नी ने अपने पति पर खर्चे के लिए पैसे न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां सरसों के तेल को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि रिश्ता तलाक तक पहुंच गया. पत्नी ने अपने पति पर खर्चे के लिए पैसे न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी. मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, जहां काउंसलिंग के बाद दोनों के बीच सुलह कराई गई.
2020 में हुई थी शादी, 2024 में बढ़ा तनाव
जानकारी के मुताबिक, आगरा के एक दंपत्ति की शादी 2020 में धूमधाम से हुई थी. शुरूआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन 2024 में दोनों के बीच खटास बढ़ने लगी. पत्नी ने आरोप लगाया कि पति खर्चे के लिए पैसे नहीं देते, जबकि पति का कहना था कि पत्नी घर का सरसों का तेल मायके ले जाकर बेच देती है.
तेल बेचने पर मचा बवाल
पत्नी ने अपनी बात रखते हुए बताया कि उसे अपने खर्चे के लिए पैसों की जरूरत होती थी, लेकिन पति पैसे नहीं देता था. मजबूरी में उसने घर का सरसों का तेल मायके में जाकर बेच दिया. जब यह बात पति को पता चली तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पत्नी नाराज होकर मायके चली गई और वहां से पुलिस में शिकायत कर दी.
यह भी पढ़ें...
पुलिस के बाद मामला पहुंचा परिवार परामर्श केंद्र
पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेजा. काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि वह सिर्फ खर्चे के लिए 2 लीटर तेल मायके लेकर गई थी, जबकि पति ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया. पति का कहना था कि सरसों का तेल उनके खेतों का है, जिसे वह घर में लाता है, लेकिन पत्नी उसे बेच देती है.
काउंसलिंग में हुआ सुलह
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि यह काफी अनोखा मामला था. काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों को समझाया गया और उन्हें शांतिपूर्वक रहने के लिए राजी किया गया. काउंसलर ने दोनों को अपने-अपने व्यवहार में सुधार करने और एक-दूसरे का साथ देने की सलाह दी, दोनों के बीच सुलह कराई गई और वे अपने रिश्ते को फिर से ठीक करने पर सहमत हो गए.