कौन हैं राजकुमार मिश्रा, जो चुनाव जीतकर लंदन में बने मेयर, M.Tech करने गए थे ब्रिटेन
Rajkumar Mishra: Rajkumar Mishra: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक किसान के 37 वर्षीय बेटे राज मिश्रा ने इंग्लैंड में बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने भारत से विदेश जाकर वहां मेयर का चुनाव जीता है. पेशे से इंजीनियर राजकुमार लंदन के वेलिंगबरो सिटी के मेयर चुने गए हैं.
ADVERTISEMENT

Rajkumar Mishra: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक किसान के 37 वर्षीय बेटे राजकुमार मिश्रा ने इंग्लैंड में बड़ी सफलता हासिल की है. इस महीने की शुरुआत में स्थानीय टाउन पार्षद चुने जाने के बाद, अब उन्हें पूर्वी मिडलैंड्स क्षेत्र के नॉर्थ हैम्पटनशायर के एक शहर वेलिंगबरो का नया मेयर चुना गया है.
लंदन में पढ़ाई और राजनीति में एंट्री
राजकुमार मिश्रा मिर्जापुर जिले के भटेवरा गांव के रहने वाले हैं. पांच साल पहले वह लंदन में एमटेक करने गए थे. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने वहीं नौकरी कर ली. धीरे-धीरे उनकी रुचि राजनीति में बढ़ने लगी. इसके बाद राजकुमार ने ब्रिटेन की नागरिकता ले ली.
लेबर पार्टी से जीत और मेयर का ताज
दो महीने पहले राजकुमार लेबर पार्टी में शामिल हुए और चुनाव लड़ा. बीते 3 अप्रैल को वह काउंसलर चुने गए. इस जीत के बाद, 12 अप्रैल को पार्टी ने उन्हें वेलिंगबरो शहर का मेयर बना दिया. राजकुमार मिश्रा ने खुद लंदन से एक वीडियो जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें...
घर में खुशी का माहौल
जैसे ही राजकुमार के लंदन का मेयर बनने की खबर मिर्जापुर पहुंची, उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई. परिवार वालों का कहना है कि राजकुमार ने चंडीगढ़ से बीटेक करने के बाद कंप्यूटर साइंस में एमटेक की पढ़ाई के लिए लंदन का रुख किया था.
किसान का बेटा, लंदन का मेयर
किसान मुन्ना लाल मिश्रा के बेटे राजकुमार मिश्रा नौ भाई-बहनों में छठे नंबर पर हैं. उनकी पत्नी अभिषेकता मिश्रा प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं और वह भी इंजीनियर हैं. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए और फिलहाल पूरा परिवार लंदन में ही रहता है.