Nikki Bhati Case: पुलिस को बहन कंचन के मोबाइल से मिली कई चौंकाने वाली जानकारियां, वायरल वीडियो का सच भी आया समाने
Nikki Bhati Case: ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी केस में हर दिन नए राज खुल रहे हैं. अब इस मामले में पुलिस ने निक्की की बहन कंचन के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की है. इस दौरान पुलिस को मोबाइल से कई अहम जानकारी मिली है.
ADVERTISEMENT

Nikki Bhati Case: ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अब पुलिस ने निक्की की बहन कंचन के मोबाइल की जांच है. इस दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. वहीं, निक्की के साथ मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. इसके साथ ही निक्की के जलने वाली वीडियो पर भी कई बातें सामने आई हैं.
कंचन के मोबाइल से क्या क्या मिला
आपको बता दें कि कंचन के मोबाइल की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस वीडियो में निक्की आग से जलती हुई दिख रही है वो वीडियो 21 अगस्त को 5 बजकर 45 मिनट पर शूट किया गया था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये घटना 5:44 बजे के करीब हुई होगी. इसी टाइमिंग के आधार अब पुलिस घटना के दौरान घर में मौजूद लोगों का पता लगा रही है. इसके लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) और लोकेशन खंगाल रही है. जांच अधिकारियों मानना है कि इस टाइमिंग से पूरी कहानी का घटनाक्रम और साफ तरीके से सामने आ सकता है.
अस्पताल में बोला गया झूठ?
वहीं, निक्की के आग लगने के बाद गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल की शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि जलने की वजह गैस सिलेंडर का फटना है. हालांकि, पुलिस को मौके से जांच के दौरान सिलेंडर फटने का कोई सबूत नहीं मिला. इसके उलट घटनास्थल से थिनर की बोतल और एक लाइटर मिला.
यह भी पढ़ें...
ऐसे में अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि अस्पताल की मेमो रिपोर्ट में सिलेंडर फटने का जिक्र किस आधार पर किया गया था. इसके लिए अब पुलिस अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ करेगी. इसके अलावा, पुलिस अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिससे की ये पता चल सके कि निक्की को वहां कौन लेकर आया था.
पुलिस हर पहलू से कर रही है जांच
इस मामले में पुलिस अब हर पहलू को एक-दूसरे से जोड़ कर देख रही है. इस कड़ी में पुलिस द्वारा मोबाइल वीडियो की टाइमिंग से मिली जानकारी के आधार पर CCTV और कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है. वहीं, पुलिस ये भी जांच कर रही है कि निक्की को अस्पताल विपिन या उसके परिवार में से कौन लेकर गया था. जांच अधिकारियों का मानना है कि विपिन और निक्की के बीच विवाद काफी समय से चल रहा था.
ये भी पढ़ें: निक्की भाटी केस में दहेज को बताया गया हत्या की वजह! लेकिन FIR में लिखवाई कुछ और ही बात