UP Crime News: 8 साल से मां बनने का इंतजार कर रही थी महिला, तांत्रिक ने झांसे में लेकर किया गंदा काम

न्यूज तक

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से शर्मनाक वारदात सामने आई है. यहां नौझील थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक पर रेप का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पहले तांत्रिक ने महिला को संतान का सुख दिलाने का झांसा दिया और फिर उसका रेप किया. अब इस मामले में पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

ADVERTISEMENT

UP Crime News
संतान के सुख का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम (सांकेतिक तस्वीर)
social share
google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक शर्मनाक वारदात सामने आई है. यहां नौझील इलाके में एक तांत्रिक पर महिला को संतान का सुख दिलाने का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि तांत्रिक इस वारदात को अनुष्ठान के बहाने से अंजाम दिया. इस मामले में अब पीड़िता ने परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है.घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

शादी को हो गए थे 8 साल

जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय पीड़िता की शादी हुए आठ साल हो गए थे, लेकिन उसकी अभी तक कोई संतान नहीं हुई थी. महिला अपनी इसी परेशानी को लेकर 45 वर्षीय तांत्रिक मुश्ताक अली के पास गई थी. आरोपी ने पीड़िता की इस परेशानी का फायदा उठाया और वारदात को अंजाम दिया.

अनुष्ठान के बहाने की वारदात

बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक ने महिला काे ये भरोसा दिया कि वो अनुष्ठान के जरिए महिला की संतान प्राप्ति में मदद कर सकता है. दावा है कि इसी बहाने महिला को अकेले बुलाया और उसके साथ रेप किया. वारदात के बाद महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने दर्ज किया केस, तलाश जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी मुश्ताक अली के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: सहारनपुर के KOYO होटल में अचानक पहुंची SDM, रूम में युवक-युवतियां को देख उड़ गए होश और फिर जो हु

    follow on google news