UP: लव मैरिज के बाद पत्नी को फेसबुक पर दूसरे युवक से फिर हुआ प्यार...प्रेमी संग मिलकर पति को मारा, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पत्नी और उसके फेसबुक प्रेमी को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.
ADVERTISEMENT

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक खौफनाक हत्याकांड के मामले में अदालत ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दरअसल, 2021 में शताब्दी नगर के निवासी राहुल तोमर की लाश कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की बड़ी नहर से मिली थी. इस दाैरान शव के हाथ-पांव काे रस्सी से बांधकर बोरे मेे बंद किया गया था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि इस खौफनाक साजिश को राहुल की पत्नी प्रिया और उसके फेसबुक प्रेमी विकास ने अंजाम दिया था.
ऐसे रची थी खौफनाक साजिश
पुलिस की जांच में पता चला कि राहुल की हत्या करने से पहले प्रिया और विकास ने पहले राहुल को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया. इसके बाद दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने शव को एक बोरे में भरा और बाइक से करीब की नहर तक ले गए.
पुलिस को जांच के दौरान इस वारदात CCTV फुटेज मिली थी. इसमें विकास बाइक चलाते हुए और प्रिया बोरे में शव लेकर बैठी हुई नजर आ रहे थे. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ में पूरी कहानी सामने आ गई.
यह भी पढ़ें...
फेसबुक से हुआ था प्यार
पुलिस ने अनुसार, प्रिया और राहुल की लव मैरिज हुई थी. लेकिन शादी के बाद उनके रिश्ते में दूरियां आने लगीं. इसी दौरान प्रिया की फेसबुक पर विकास से दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. फिर यही रिश्ता इस खौफनाक साजिश की वजह बना.
कोर्ट ने दिया ये फैसला
राहुल की हत्या के इस मामले में कोर्ट में करीब चार साल तक सुनवाई चली. इस दौरान 10 गवाहों के बयान और सबूतों को देखते हुए बागपत अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने दोनों दोषियों (प्रिया और विकास) को उम्रकैद की सजा सुनाई. इसके साथ ही दोनों पर 42-42 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.
ये भी पढ़ें: पुलिस को बहन कंचन के मोबाइल से मिली कई चौंकाने वाली जानकारियां, वायरल वीडियो का सच भी आया समाने