PCS अफसर ज्योति मौर्या को अपने पति आलोक को देना होगा गुजारा भत्ता? हाईकोर्ट ने किया नोटिस जारी

न्यूज तक

उत्तर प्रदेश के चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मामले में नया ट्विस्ट आया है, क्योंकि आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी ज्योति से गुजारा भत्ता मांगने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है.

ADVERTISEMENT

jyoti maurya pcs
jyoti maurya pcs
social share
google news

उत्तर प्रदेश के चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मामले में नया ट्विस्ट आया है, क्योंकि आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी ज्योति से गुजारा भत्ता मांगने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है. कोर्ट ने इस मामले में ज्योति मौर्या को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. अगली सुनवाई 8 अगस्त 2025 को होगी.

क्या है पूरा मामला?

आलोक मौर्या, जो पंचायत विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं, जिन्होने अपनी पत्नी और पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ करीबी रिश्ता है. आलोक ने यह भी आरोप लगाया था कि ज्योति ने उन्हें धोखा दिया और तलाक की धमकी दी. इतना ही नहीं, उन्होंने ज्योति और मनीष पर उनकी हत्या की साजिश रचने का भी इल्जाम लगाया था. 

मामले की शुरुआत साल 2010 में ज्योति और आलोक की शादी से हुई. आलोक ने 2009 में सरकारी नौकरी हासिल की थी और अपनी पत्नी ज्योति को पढ़ाई-लिखाई और पीसीएस की तैयारी के लिए पूरा सहयोग दिया. साल 2015 में ज्योति का चयन पीसीएस अधिकारी के रूप में हुआ. आलोक के मुताबिक, सब कुछ 2020 तक ठीक चल रहा था, लेकिन इसके बाद मनीष दुबे की एंट्री ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी. 

यह भी पढ़ें...

गुजारा भत्ता की मांग

आलोक मौर्या ने आरोप लगाया है कि ज्योति ने शादी के बाद से ही उनके प्रति उपेक्षित व्यवहार किया और अब वह उन्हें आर्थिक सहायता देने से भी इनकार कर रही हैं. इस मुद्दे को लेकर आलोक ने पहले परिवारिक न्यायालय में गुजारा भत्ता की मांग की थी, लेकिन वहां राहत न मिलने पर उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की. हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्योति मौर्या को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. 

विवाद की शुरुआत

यह मामला पहली बार तब चर्चा में आया जब आलोक ने ज्योति और मनीष दुबे के कथित रिश्ते का खुलासा किया. आलोक ने दावा किया था कि ज्योति पूरी तरह बदल गईं और उन्हें तलाक की धमकी देने लगीं. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा था कि ज्योति और मनीष ने उनके खिलाफ हमले की साजिश रची. यह विवाद सोशल मीडिया और मीडिया में खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद यह मामला पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया. 

आगे क्या?

अब सभी की नजरें इलाहाबाद हाईकोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जो 8 अगस्त 2025 को होगी. इस मामले में ज्योति मौर्या का जवाब और कोर्ट का फैसला इस विवाद को नया दिशा दे सकता है. इस मामले ने न केवल व्यक्तिगत रिश्तों बल्कि सामाजिक और कानूनी पहलुओं पर भी सवाल खड़े किए हैं. 

    follow on google news
    follow on whatsapp