UP Weather: अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, IMD ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट
UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही है, जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है.
ADVERTISEMENT

UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही है, जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. सुबह और शाम चलने वाली हवाओं में भी अब ठंडक महसूस की जा रही है, जो आने वाले दिनों में अच्छी मानसूनी बारिश के आगमन का संकेत है.
प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में जहां भारी बारिश हो रही है, वहीं यूपी के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की गई है. सावन का महीना भी शुरू होने वाला है, और लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बारिश का दौर तेज होगा.
यह भी पढ़ें...
मौसम विभाग का अनुमान: आज भी कई जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार, 10 जुलाई, 2025 के लिए जारी किए गए मानचित्र में पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों क्षेत्रों के लिए हल्की से मध्यम बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि आज भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में है बारिश का 'येलो अलर्ट':
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, वे हैं: मध्य उत्तर प्रदेश: बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, इटावा, औरैया, मैनपुरी.
पूर्वी उत्तर प्रदेश: सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद.
रुहेलखंड क्षेत्र: बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं.
इन सभी जिलों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात के साथ बादल छाए रहने का अनुमान है.
अन्य जिलों में रहेगा साफ मौसम
वहीं, मौसम विभाग ने बाकी जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है, जिसका अर्थ है कि इन जिलों में मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना कम है.