क्लासरूम में टीचर ने छात्र को बात करने की दी भयानक सजा, 18 दिन हॉस्पिटल में भर्ती रहा स्टूडेंट, यूं खुला मामला!
Dehradun: देहरादून में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां NDA कोचिंग सेंटर में एक स्टूडेंट ने क्लासरूम में बातचीत की तो टीचर ने सजा के रूप में 400 उठक-बैठक लगवाए.
ADVERTISEMENT

Dehradun: देहरादून में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां NDA कोचिंग सेंटर में एक स्टूडेंट ने क्लासरूम में बातचीत की तो टीचर ने सजा के रूप में 400 उठक-बैठक लगवाए. जिसके कारण छात्र की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसे 18 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
शिलांग के रहने वाले मनजीत कुमार बर्मन, जो भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में फायर फाइटर के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने अपने बेटे वर्गव बर्मन का दाखिला देहरादून के बल्लूपुर चौक स्थित सेंचुरियन डिफेंस अकादमी में कराया था. यह दाखिला 15 अप्रैल 2025 को एनडीए की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के करवाया गया था.
4 जुलाई को अकादमी के टीचर जय ने वर्गव और उसके एक क्लासमेट को क्लास में बात करते हुए पकड़ा. क्लास खत्म होने के बाद टीचर ने दोनों को बाहर बुलाया और सजा के तौर पर 400 उठक-बैठक करने का आदेश दिया. वर्गव के क्लासमेट को कुछ देर बाद छोड़ दिया गया, लेकिन वर्गव से पूरे 400 उठक बैठक लगवाते रहे.
यह भी पढ़ें...
छात्र की तबीयत बिगड़ी
उठक-बैठक करने के बाद वर्गव की हालत अगले दिन बिगड़ने लगी. उसे पीठ और घुटनों में सूजन के साथ तेज दर्द हुआ. डर की वजह से उसने यह बात अपने परिवार से छिपाई और खुद ही पैनकीलर दवाइयां लेता रहा. लेकिन जब हालत गंभीर हो गई, तब परिवार को इसकी जानकारी मिली. परिजन तुरंत देहरादून पहुंचे और वर्गव को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे 18 दिन तक इलाज के लिए रहना पड़ा.
कोचिंग ने लिखवाया माफीनामा
10 जुलाई को मनजीत बर्मन ने कोचिंग के अधिकारियों को ईमेल के जरिए शिकायत की और टीचर जय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. लेकिन कोचिंग ने माफीनामा लिखकर मामले को दबाने की कोशिश की. कोचिंग ने दावा किया कि वर्गव उनके पास ही एक पीजी में रहता था और उसका ख्याल रखा गया. साथ ही, उसे अस्पताल में भर्ती कराने में भी मदद की गई.
पुलिस ने शुरू की जांच
मनजीत बर्मन ने इस मामले की शिकायत शिलांग पुलिस को की, जिसे बाद में देहरादून की वसंत विहार पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया. वसंत विहार के सीओ विवेक सिंह कुटियाल ने बताया कि मनजीत की शिकायत के आधार पर टीचर जय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.