कारगिल विजय दिवस से पहले धामी सरकार का बड़ा ऐलान, अब परमवीर चक्र विजेताओं को मिलेंगे डेढ़ करोड़ रुपये
Pushkar Singh Dhami announcement: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस से पहले सैनिकों को बड़ा तोहफा दिया है. इसके तहत सीएम धामी ने परमवीर चक्र विजेताओं की सम्मान राशि को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया.
ADVERTISEMENT

Pushkar Singh Dhami announcement: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सैनिकों के लिए एक बड़ी घोषण की है. इसके तहत अब परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही सालाना अनुदान राशि के रूप में तीन लाख रुपये मिलते रहेंगे. इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारे सैनिकों ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का मान बढ़ाया है. इस पर हमें गर्व है.
सीएम धामी ने ये एलान खटीमा में आयोजित एक सैनिक सम्मान समारोह के दौरान किया. मुख्यमंत्री यहां अपने पिता सूबेदार शेर सिंह धामी की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक समारोह में पहुंचे थे.
देश की रक्षा में उत्तराखण्ड का अहम योगदान
इसके साथ सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है. छोटा राज्य होने के बावजूद देश की रक्षा में हमारा योगदान उल्लेखनीय रहा है. सैनिक परम्परा वाले वीरभूमि उत्तराखण्ड में पीढ़ियों से लगभग हर परिवार से वीर व वीरांगनाएं देश की रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
इतने रुपये बढ़ाई राशि गई अनुग्रह राशि
जानकारी के अनुसार, 2022 से पहले परमवीर चक्र विजेता को मिलने वाली अनुग्रह राशि ₹30 लाख रुपये थी. लेकिन इसके कैबिनेट ने 10 जून 2022 को बढ़ा दिया और ₹50 लाख रुपये कर दिया. इसे लेकर, 14 जुलाई 2022 को इस पर शासनादेश भी जारी हो गया था. लेकिन अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस एकमुश्त धनराशि को ₹50 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दिया है.
देवभूमि के साथ ही उत्तराखण्ड वीरभूमि भी
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश की सीमाएं हमारे वीर सैनिकों के शौर्य, साहस और बलिदान के कारण सुरक्षित हैं. ऐसे में प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह सैनिकों की वीरता, समर्पण और बलिदान का सम्मान करे. उत्तराखण्ड न केवल देवभूमि है बल्कि वीरभूमि भी है, जिसने देश को अनेक वीर सैनिक दिए हैं.
सीएम धामी ने कहा कि एक सैनिक और उसके परिवार का जीवन अनुशासन, त्याग और सेवा की मिसाल होता है. राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर ठोस और प्रभावी निर्णय ले रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का मनाया गया जश्न, अमित शाह बोले- धामी सरकार ने कर दिखाया कमाल!