Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आज 3 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड का मौसम फिर करवट ले रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश के साथ ही गर्जन और बिजली की चमकने की भी चेतावनी दी गई है.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड का मौसम इन दिनों अजब खेल खेल रहा है.कभी धूप खिल जाती है तो पल भर में ही कभी बादल छा जाते हैं और फिर इसके बाद बूंदाबांदी शुरू होने लगती है. इससे मौसम में ठंडक बढ़ जाती है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में येलो अलर्ट जारी था. लेकिन मौसम आंख-मिचौली खेलता रहा. यही वजह है कि मौसम विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. IMD की इस रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के 3 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पहाड़ी और मैदानी इलाकों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है.
आज प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार 22 अगस्त (Uttarakhand Weather Today) को प्रदेश के पर्वर्तीय जिलों के साथ ही मैदानी जिले उधम सिंह नगर के अधिकतर स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही बाकी के जिलों में भी गर्जन के साथ बौछारों का दौर शुरू हो सकता है. यही वजह है कि IMD ने प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान है. इन 3 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अर्लट जारी किया है.
इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अर्लट
- बागेश्वर
- पिथौरागढ़
- चम्पावत

कल के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 23 अगस्त को प्रदेश की राजधानी देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अर्लट जारी किया है. साथ ही प्रदेश में गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र होने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के अन्य पहाड़ी जिलों के साथ मैदानी जिले उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है.