Uttarakhand Weather Alert: आज कई जिलों में भारी बारिश, बागेश्वर में ऑरेंज और 4 जिलों में येलो अलर्ट
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसे देखते हुए कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, इस बीच उत्तरकाशी जिले में आपदा के बाद से अब तक 1126 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. आज राहत और बचाव अभियान का सातवां दिन.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 5 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होनी की संभावना है. इसे देखते हुए एक जिले में ऑरेंज अलर्ट और 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान संवेदनशील इलाकों में जाने से बचे. वहीं इस बीच उत्तरकाशी जिले में आपदा के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. आज राहत और बचाव कार्य का सातवां दिन है. इस दौरान अब तक यहां से 1126 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
आज इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, आज प्रदेश के 5 जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. इनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और उधम सिंह नगर शामिल है. वहीं, बगेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. राजधानी देहरादून टिहरी पौड़ी और नैनीताल जिले में येलो जारी किया है. इन जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, आज राज्य के सभी जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.

आने वाले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में कल यानी 12 अगस्त को सभी जिलों के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. नैनीताल और बागेश्वर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 13 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. यहां कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका हैं.
यह भी पढ़ें...
मौसम विभाग ने लोगों से की अपील
मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में प्रदेश के संवेदनवशील इलाकों में लैंडस्लाइड, चट्टानें गिरने और सड़कों के बाधित होने की आशंका है. इसके साथ ही लगातार भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. साथ ही, मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे गरज-चमक के दौरान पेड़ों के नीचे और बिजली के उपकरणों से दूर रहें और जानवरों को भी खुले में न बांधें.
उत्तरकाशी जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन कर 7वां दिन
वहीं, उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल में आई आपदा के बाद छठे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन रहा. यहां से अब तक 1126 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. SDRF (स्पेशल डकैपिटी रेस्पॉन्स फोर्स) खीर गंगा घाट पर ड्रोन से बाढ़ की स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है. घायलों के इलाज के लिए मेडिकल टीमें भी मौके पर तैनात की गई हैं. साथ ही स्निफर डॉग्स से मलबे में फंसे शवों की तलाश जारी है. सड़क बंद होने के कारण भारी मशीनों को हेलीकॉप्टर की मदद से लाया जा रहा है. BRO की टीम सड़कों को खोलने में जुटी हुई है.