इन 3 राशियों पर होगी धनवर्षा! नौकरी, प्रमोशन, बिजनेस में बूम और प्यार की होगी बरसात!

News Tak Desk

10 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 11 2025 11:23 AM)

Dwadash Rajyog 2025: सूर्य 14 अप्रैल को मेष में प्रवेश करेंगे और 16 अप्रैल को शनि से बनेगा विशेष द्विद्वादश योग. यह राजयोग सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन 3 राशियों पर खास मेहरबान रहेगा. इन राशियों के लिए धन, सफलता और खुशियों की बौछार तय मानी जा रही है.

follow google news
मिथुन राशि के लिए सफलता का योग

1/7

|

मिथुन राशि के लिए सफलता का योग

मिथुन राशि वालों के लिए यह योग अपार धनलाभ का संकेत दे रहा है। आत्मविश्वास बढ़ने  के साथ ही कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. आय के नए स्रोत खुल सकते हैं.  बिजनेस करने वालो को बंपर लाभ होगा और निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सकता है.  कहीं से खुशखबरी भी  मिल सकती है.

मिथुन राशि के जात अच्छा प्रदर्शन करेंगे

2/7

|

मिथुन राशि के जातकों इसके साथ ही कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. जिससे उच्च अधिकारियों से सराहना मिलेगी और सैलरी भी बढ़े सकती है.  इसके साथ ही प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने के योग हैं.  मेंटर और गुरु साथ मिलेगा. करियर में तेजी से आगे बढ़ने के संकेत हैं.

कर्क राशि - लंबे समय से काम रुके है

3/7

|

कर्क राशि - लंबे समय से काम रुके बनेंगे

कर्क राशि के जातकों के लिए ये योग परिवारिक जीवन को खुशनुमा बनाएगा. पिता और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी संभव है. इसके अलावा समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. अगर लंबे समय से काम रुके है, ताे वाे पूरा होंगे और आप जीवन में स्थिरता अनुभव करेंगे.

बैंक बैलेंस में जबरदस्त उछाल

4/7

|

कर्क राशि वालों को धन भाव पर सूर्य का प्रभाव और कर्म भाव में उनकी स्थिति जबरदस्त लाभ दिला सकती है. बिजनेस में नया विस्तार हो सकता है. पैतृक संपत्ति से लाभ के योग हैं. आर्थिक स्थिति पहले से कहीं बेहतर होगी, जिससे बैंक बैलेंस में जबरदस्त उछाल आ सकता है.

कुंभ राशि – बिजनेस में बूम का योग

5/7

|

कुंभ राशि – बिजनेस में बूम का योग

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय नए बिजनेस की शुरुआत या पुराने काम में ग्रोथ लाने के लिए अच्छा है. व्यापार में लाभ बढ़ेगा और साझेदारियों से भी फायदा हो सकता है. ये समय साहसिक फैसले लेने का है, जो बड़ा लाभ दिला सकता है. 

जीवन में खुशियों की बहार आ सकती

6/7

|

कुंभ राशि वालो को इसके साथ ही जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जिससे मानसिक शांति बनी रहेगी. पति और पत्नी के बीच के मधुरता बढ़ेगी, साथ ही पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा. मनोबल के बढ़ने से आप चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे. पुराने मतभेद दूर हो सकते हैं और जीवन में खुशियों की बहार आ सकती है.

 सभी को भी किसी न किसी रूप में लाभ

7/7

|

जानकारों के अनुसार यह योग इन तीन राशियों पर विशेष रूप से प्रभाव डालेगा, लेकिन बाकी सभी को भी किसी न किसी रूप में लाभ मिलेगा. ऊर्जा, निर्णय शक्ति और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नए अवसर मिलेंगे और योजनाओं को साकार करने का समय आएगा. ग्रहों का ये मेल शुभ संकेत दे रहा है. 

 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp