Flipkart की धमाकेदार सेल...मिलेंगे सस्ते AC..स्मार्टफोन और लैपटॉप पर मिलेगा डबल डिस्काउंट
NewsTak Web
• 04:29 PM • 24 Apr 2025
गर्मियों की शॉपिंग का सुनहरा मौका फिर से आ गया है! Flipkart ने अपनी अगली बड़ी सेल "SASA LELE" की घोषणा कर दी है, जो 2 मई से शुरू होगी. इस सेल में AC, स्मार्टफोन, लैपटॉप और कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर मिलने वाले धमाकेदार ऑफर्स आपके बजट में खुशियां भर सकते हैं.
ADVERTISEMENT


1/6
|
2 मई से शुरू होगी Flipkart की नई सेल
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने अपनी अगली बड़ी सेल की घोषणा कर दी है, जो 2 मई से शुरू होने जा रही है. इस सेल का नाम "SASA LELE" रखा गया है और इसे लेकर कंपनी ने एक खास डेडिकेटेड पेज भी लाइव कर दिया है. फोटो: फ्लिपकार्ट ऑफिशल वेबसाइट


2/6
|
Plus और VIP मेंबर्स को मिलेगा पहले एक्सेस
इस सेल के लिए Flipkart ने "Double Crazy" टैगलाइन का इस्तेमाल किया है. खास बात यह है कि Plus और VIP मेंबर्स को सेल की शुरुआत से 24 घंटे पहले एक्सेस मिल जाएगा. फोटो: फ्लिपकार्ट ऑफिशल वेबसाइट
ADVERTISEMENT


3/6
|
AC खरीदने का शानदार मौका, मिलेंगे जबरदस्त ऑफर्स
गर्मियों में अगर आप नया AC खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए शानदार मौका है. इस दौरान AC पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा, जिससे आपकी गर्मी आसान हो सकती है. फोटो: फ्लिपकार्ट ऑफिशल वेबसाइट


4/6
|
SBI कार्ड से करें पेमेंट, पाएं 10% इंस्टैंट छूट
Flipkart ने बताया है कि यदि ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें कुछ शर्तों के साथ 10% तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. फोटो: फ्लिपकार्ट ऑफिशल वेबसाइट
ADVERTISEMENT


5/6
|
ब्लॉकबस्टर डील्स और डबल डिस्काउंट का वादा
सेल पेज पर "ब्लॉकबस्टर डील्स" और "डबल डिस्काउंट" जैसे शब्दों का ज़िक्र है. इसका मतलब है कि कुछ प्रोडक्ट्स पर एक के साथ दूसरा आइटम भारी छूट पर मिल सकता है. हालांकि, इसकी डिटेल्स जल्द सामने आ सकती हैं. फोटो: फ्लिपकार्ट ऑफिशल वेबसाइट


6/6
|
स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और लैपटॉप्स पर भी मिलेंगी डील्स
Flipkart की SASA LELE सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी दमदार डील्स और डिस्काउंट मिलेंगे. यह मौका उन लोगों के लिए भी खास है जो नया गैजेट खरीदना चाहते हैं. तो तैयार हो जाइए 2 मई से Flipkart की इस जबरदस्त सेल के लिए, शॉपिंग का मज़ा अब होगा डबल! फोटो: फ्लिपकार्ट ऑफिशल वेबसाइट
इनपुट: इंटर्न गितांशी शर्मा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
