सूर्य के बुध में गोचर करने से खुलेंगे इन 4 राशि वालों के भाग्य, आदित्य योग के कारण होगी पैसों की बरसात!
सौरव कुमार
26 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 26 2025 8:58 PM)
Aaditya Yog Benefit: 2025 में बन रहे आदित्य योग से इन 4 राशि जातकों को करियर, धन और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. यह समय नए अवसरों और बड़ी उपलब्धियों के द्वार खोलने वाला साबित हो सकता है.
ADVERTISEMENT


1/7
|
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य 14 अप्रैल 2025 को सुबह 3:30 बजे मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 15 मई 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. इसका मतलब है कि 27 अप्रैल 2025 को सूर्य मेष राशि में ही गोचर कर रहे होंगे. मेष राशि सूर्य की उच्च राशि मानी जाती है, जहां सूर्य अपनी पूरी शक्ति के साथ प्रभाव डालते हैं.


2/7
|
27 अप्रैल 2025 को सूर्य का मेष राशि में गोचर और गुरु (बृहस्पति) के प्रभाव से आदित्य-गुरु योग (जिसे आदित्य योग भी कहा जा सकता है) बनने वाला हैं. यह योग सूर्य और बृहस्पति की अनुकूल स्थिति के कारण बनता है और ज्ञान, समृद्धि, मान-सम्मान, और धन लाभ का प्रतीक माना जाता है.
ADVERTISEMENT


3/7
|
आदित्य-गुरु योग ज्ञान, समृद्धि, और सामाजिक सम्मान को बढ़ाने वाला होता है. यह योग करियर में उन्नति, धन लाभ, और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि लाता है. यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से शुभ है जो शिक्षा, अध्यात्म, या नेतृत्व की भूमिका में हैं. इस योग में 4 राशियों पर विशेष कृपा रहने वाली है.


4/7
|
सूर्य और बृहस्पति वृषभ राशि के बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं, जो विदेश, आध्यात्मिकता, और खर्चों का भाव है. इस योग के प्रभाव से वृषभ राशि वालों को विदेश से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी, जैसे नौकरी, व्यापार, या यात्रा. आध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी, और धार्मिक कार्यों से मान-सम्मान प्राप्त होगा. आर्थिक लाभ के लिए नए स्रोत खुलेंगे, और पुराने निवेश से भी लाभ मिलेगा.
ADVERTISEMENT


5/7
|
मिथुन राशि के ग्यारहवें भाव में यह योग बन रहा है, जो आय, लाभ, और सामाजिक संबंधों का भाव है. इस योग से मिथुन राशि वालों को धन लाभ, व्यापार में वृद्धि, और नए अवसर प्राप्त होंगे. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि मिल सकती है. सामाजिक दायरे में मान-सम्मान बढ़ेगा, और दोस्तों या सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा.


6/7
|
सूर्य और बृहस्पति सिंह राशि के नौवें भाव (भाग्य भाव) में गोचर कर रहे हैं. यह योग भाग्य को प्रबल बनाएगा, जिससे रुके हुए कार्य पूरे होंगे और नई संभावनाएं सामने आएंगी. करियर में उन्नति, व्यापार में लाभ, और लंबी यात्राओं का योग बनेगा. सामाजिक सम्मान में वृद्धि होगी, और उच्च अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
ADVERTISEMENT


7/7
|
धनु राशि के पांचवें भाव में यह योग बन रहा है, जो शिक्षा, संतान, और रचनात्मकता का भाव है. इस योग से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, और कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन या विदेश से जुड़े अवसर प्राप्त हो सकते हैं. परिवार में खुशहाली आएगी, और सामाजिक सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, और नए निवेश से लाभ होगा.
इनपुट- इंटर्न सचिन कुमार
(Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.)
ADVERTISEMENT
