तृषा कृष्णन ने कैमरे पर किया बड़ा खुलासा, थलापति और शादी पर बताया आगे का प्लान

NewsTak

22 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 22 2025 8:11 PM)

Thalapathy Love Life Controversy: तमिल सुपरस्टार विजय और तृषा की लव स्टोरी एक बार फिर चर्चा में है. तृषा ने हाल ही में बताया कि अब वो विजय को लेकर एक ऐसी बात कही जिससे कि फिर एकबार चर्चा काफी गहरा गई है.

follow google news
1

1/8

|

सोशल मीडिया पर एकबार फिर तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और लोगों के चहेते विजय थलापति सुर्खियों में हैं. लोग इन्हें प्यार से थलापति यानि कमांडर या लीडर बुलाते हैं. इसबार इनकी सुर्खियों में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि लव लाइफ कंट्रोवर्सी है.
 

2

2/8

|

त्रिशा से नजदीकियों ने बढ़ाई चर्चाएं

विजय और त्रिशा ने 2004 में 'घिल्ली' से साथ काम शुरू किया और कई हिट फिल्में दीं. 2023 में 'लियो' से दोनों 15 साल बाद फिर साथ आए. मीडिया रिपोर्ट्स ने इनकी केमिस्ट्री को रिलेशनशिप का सबूत बताया, खासकर जब दोनों साथ गोवा ट्रिप पर नजर आए.

3

3/8

|

इंस्टाग्राम से मिले रिलेशनशिप के संकेत

पिछले साल विजय के बर्थडे पर त्रिशा ने हार्ट इमोजी के साथ मिरर सेल्फी शेयर की. यह फोटो पर्सनल थी, फिल्म सेट की नहीं. इसके बाद जब दोनों की साथ की तस्वीरें वायरल हुईं, तो फैन्स और मीडिया ने इसे उनके रिश्ते की पुष्टि मान लिया.

4

4/8

|

संगीता लंदन में, विजय अकेले चेन्नई में

खबरों के मुताबिक विजय और संगीता अब साथ नहीं रहते. संगीता अपनी बेटी दिव्या के साथ लंदन में रह रही हैं. विजय के साथ उनकी पब्लिक अपीयरेंस बेहद कम हो गई हैं, जबकि विजय और त्रिशा को अक्सर साथ देखा गया है.

5

5/8

|

त्रिशा का ब्रेकअप और विवादित बयान

त्रिशा ने वरुण मनियन से सगाई तोड़ी क्योंकि वे चाहते थे कि वह एक्टिंग छोड़ दें. त्रिशा ने कहा, "मैंने शादी नहीं, एक्टिंग चुनी." प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने कहा, "शादी हो तो ठीक, न हो तो भी ठीक." इस बयान ने विजय से रिश्ते पर भी सवाल खड़े कर दिए.

6

6/8

|

सुपरस्टार से पॉलिटिशियन बनते विजय

69 हिट फिल्मों और कई ब्लॉकबस्टर के बाद विजय ने पॉलिटिक्स में फुलटाइम आने की घोषणा कर दी है. उनकी आखिरी फिल्म 'जननायक' 2025 के चुनाव से पहले रिलीज़ होगी. एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद तृषा से भी उनकी नजदीकियां खत्म होती दिख रही हैं.

7

7/8

|

विजय-त्रिशा का आखिरी साथ?

त्रिशा की नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान रिलेशनशिप पर पूछे सवालों पर उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. विजय के पॉलिटिक्स में आने के बाद दोनों की दूरी ने इस बात को बल दिया कि शायद ये रिलेशनशिप अब खत्म हो चुका है.

8

8/8

|

त्रिशा की पुरानी लव स्टोरी भी रही चर्चित

विजय के अलावा त्रिशा का नाम राणा दग्गुबाती से भी जुड़ा. दोनों की इंटिमेट तस्वीरें वायरल हुई थीं. कॉफी विद करण में राणा ने माना था कि वे डेट कर चुके हैं. हालांकि राणा अब शादीशुदा हैं, त्रिशा आज भी 41 की उम्र में सिंगल हैं और शादी को लेकर उलझन में हैं.

इनपुट- इंटर्न रोहन रावत
फोटो क्रेडिट- एक्ट्रेस के सोशल मीडिया से

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp