18 अगस्त को मिथुन राशि में बन रहा त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, कारोबार में होगा जबरदस्त मुनाफा!

न्यूज तक

05 Aug 2025 (अपडेटेड: Aug 5 2025 1:23 PM)

Trigrahi Yoga 2025: ज्योतिर्विदों के अनुसार, 26 जुलाई को शुक्र के मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसी बीच अब 18 अगस्त को चंद्रमा के भी मिथुन राशि में प्रवेश करने से गुरु-शुक्र-चंद्र का त्रिग्रही योग बन रहा है. कहा जा रहा है कि ये दुर्लभ संयोग तीन राशियों का भाग्य बदल सकता है.

follow google news
1

1/7

|

 इस साल जुलाई और अगस्त में एक खास ज्योतिषीय संयोग बनने जा रहा है. बता दें किए ज्योतिर्विद के अनुसार, 26 जुलाई को शुक्र देव, मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और अब 18 अगस्त को चंद्रमा भी इसी राशि में प्रवेश करेंगे. इस वजह से एक बहुत प्रभावशाली त्रिग्रही योग बन रहा है.
 

2

2/7

|

आप्को बता दें कि गुरु पहले से ही मिथुन राशि में विराजमान हैं. ऐसे में शुक्र और चंद्र के जुड़ने से गुरु-शुक्र-चंद्र त्रिग्रही योग बन रहा है. बताया जाता है कि वैदिक ज्योतिष में इस तरह की युति जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आ सकती है. यही वजह है कि इस बार कुछ राशियों की किस्मत बदलने वाली है.
 

3

3/7

|

ज्योतिर्विद के मुताबिक, इस त्रिग्रही योग के कारण तीन राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, अवसर और धन आगमन के संकेत मिल रहे हैं. इसमें जिनके लंबे समय से रुके थे लोगों के काम पूरे होंगे. उन्हें इसके साथ ही किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा और उनकी बनाई गई योजनाएं सफलता तक पहुंचेंगी.

4

4/7

|

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों के लिए यह योग बहुत शुभ है क्योंकि यह लग्न भाव में बन रहा है. आपको मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलेगी. इस दौरान वैवाहिक जीवन में सुख बढ़ेगा और कारोबार में जबरदस्त मुनाफा हो सकता है.

6

5/7

|

तुला राशि

इस वालों के लिए यह संयोग भाग्य स्थान में बन रहा है. इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. करियर में नई दिशा मिलेगी. धार्मिक कार्यों में भागीदारी और नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं.
 

6

6/7

|

कन्या राशि

इस राशि के जातकों के लिए यह त्रिग्रही योग कर्म भाव में बन रहा है. इसका लाभ जॉब और बिजनेस दोनों में दिखने को मिलेगा. इसके साथ ही नई नौकरी के अवसर, प्रोमोशन और कारोबार में बड़ा मुनाफा मिलने की संभावना है.
 

7

7/7

|

इस योग के प्रभाव से इन तीन राशियों को अचानक धन लाभ होगा और इसके साथ ही पिता या गुरु से मार्गदर्शन मिलेगा. इसके अलावा इस राशि वालों को फंसा हुआ पैसा भी मिल सकता है और ये समय कई लोगों के करियर और व्यापार में गोल्डन टाइम साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp