21 अगस्त से बन रहा है लक्ष्मी नारायण योग, इन 5 राशि वालों के खुलेंगे भाग्य के द्वार

NewsTak

• 04:16 PM • 06 Aug 2025

Lakshmi Narayan Yoga: 21 अगस्त से बन रहा लक्ष्मी नारायण योग, मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि वालों को मिलेगा धन, भाग्य और मान-सम्मान का लाभ.

follow google news
1

1/7

|

इस वर्ष 16 अगस्त को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. लेकिन इसके बाद ही ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होने जा रहा है. शुक्र और बुध के कर्क राशि में आगमन होने से एक शुभ लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने जा रहा है. यह योग वैदिक ज्योतिष में बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है.
 

2

2/7

|

11 अगस्त को बुध कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और फिर 21 अगस्त को शुक्र भी कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इन दोनों ग्रहों के गोचर से 5 राशियों पर विशेष लाभ बरसेगा. इन दो ग्रहों की युति से इन राशियों को अचानक आर्थिक लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि और सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा. आइए जानते है कौन सी होंगी यह 5 राशियां जिनके खुलने वाले है भाग्य.
 

3

3/7

|

मेष राशि: जन्माष्टमी के बाद 21 अगस्त को शु्क्र ग्रह का गोचर मेष राशि वालों की कुंडली चतुर्थ भाव (घर, परिवार, संपत्ति) में होने जा रहा है, जो कई लोगों के लिए नई शुरुआत का संकेत है. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं जैसे नया घर खरीदना, गाड़ी लेना या घर की साज-सज्जा अब पूरी हो सकती हैं. पारिवारिक माहौल में खुशी और तालमेल बढ़ेगा, और रिश्तेदारों से सहयोग के साथ आर्थिक लाभ भी मिल सकता है.

4

4/7

|

कर्क राशि: इस गोचर का असर सीधे कर्क राशि पर पड़ेगा, क्योंकि शुक्र आपकी कुंडली के प्रथम भाव में आ रहा है. इसका मतलब है कि आपकी पर्सनालिटी, आकर्षण और प्रभाव में गजब का निखार आएगा। लोग आपकी ओर खिंचे चले आएंगे. खासकर वे लोग जो कला, लेखन, संगीत या फैशन से जुड़े हैं उन्हें इस समय बहुत लाभ मिल सकता है. अविवाहित लोगों के लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं.

5

5/7

|

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों की कुंडली के ग्यारहवें भाव में शुक्र का गोचर हो रहा है, जो सीधे-सीधे लाभ और आय से जुड़ा होता है. इस समय आपकी किस्मत चमक सकती है चाहे नौकरी में बोनस हो, पुराना कर्ज वापस मिले या निवेश से मोटा फायदा. दोस्त और करीबी रिश्तेदार आपके लिए नए मौके लेकर आएंगे.

6

6/7

|

वृश्चिक राशि: शुक्र इस समय आपके नवम भाव में गोचर करेगा, जो भाग्य और धार्मिकता से जुड़ा है. इसका मतलब है कि अब किस्मत आपके साथ खड़ी है. इस समय आप धार्मिक या आध्यात्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपको मानसिक शांति देगी. प्रोफेशनल यात्राएं भी फायदेमंद साबित होंगी. परिवार में रिश्ते सुधरेंगे और कोई शुभ कार्य जैसे विवाह या पूजा-पाठ हो सकता है.

7

7/7

|

मकर राशि: शुक्र का यह गोचर आपकी कुंडली के सप्तम भाव में हो रहा है, जो वैवाहिक जीवन और साझेदारी से जुड़ा है. अगर आपके रिश्तों में खटास थी, तो अब उसमें मिठास लौट सकती हैय दांपत्य जीवन में प्रेम और समझदारी बढ़ेगी. जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, उन्हें भी लाभ और तालमेल मिलेगा. आय के नए रास्ते खुल सकते हैं और फाइनेंशियल कंडीशन में सुधार आएगा.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp