7 तस्वीरों में देखें कैसे तबाह हो गया खूबसूरत धराली,भयंकर मंजर देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं

न्यूज तक

05 Aug 2025 (अपडेटेड: Aug 5 2025 10:26 PM)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता हो गए.

follow google news
1

1/7

|

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. इस दौरान खीरगंगा नदी में आने से इलाके में कई घर, दुकानें और होटल बह गए हैं.

2

2/7

|

ये घटना धराली गांव के नजदीक भागीरथी नदी के क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां बादल फटने के बाद बाढ़ और मलबे का भारी सैलाब आ गया. 

3

3/7

|

इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही कई घरों को भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, 10-12 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.

4

4/7

|

हादसे की सूचना मिलते ही उत्तराखंड पुलिस, SDRF, NDRF और भारतीय सेना ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है. लेकिन, रास्ते खराब होने के कारण राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं.

5

5/7

|

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि "हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं."

6

6/7

|

वहीं  PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री धामी से बात की है. गृह मंत्री ने केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

7

7/7

|

लगातार उत्तरकाशी से रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आ रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp