बिहार में मौसम इन दिनों कहर बनकर टूटा है. बीते कुछ दिनों से हालात ऐसे हैं मानो आसमान से आफत बरस रही हो. कहीं आंधी-तूफान तो कहीं बारिश की बौछार. 10 दिनों से बिहार के लोग तूफानी सुबह और बारिश के साये में अपनी जिंदगी गुजार रहें है. बुधवार की सुबह जब लोगों ने आंखें खोलीं तब कई जिले बारिश के चपेट में थे. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण (छपरा), मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल जिलों में कई शहर बारिश से भींग रहे थे. साथ ही तेज हवाएं और आसमान में छाए काले बादलों ने माहौल को और डरावना बना दिया.
ADVERTISEMENT
बीते 24 घंटे में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान वाल्मीकि नगर में 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान मधेपुरा और नालंदा में 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम के इस मिजाज ने जहां आम लोगों की दिनचर्या पर असर डाला है, वहीं किसानों के लिए यह स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण बन गई है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने राज्य के अधिकांश जिलों में खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. अलर्ट के अनुसार आज बिहार के लगभग हर हिस्से में बारिश होने की संभावना है साथ ही हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और यातायात पर असर डाल सकती है.
24 जिलों में ऑरेंज तो 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज भी राज्य के 24 जिलों में भारी बारिश तेज हवा और मेघगर्जन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें आने वाले जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण (छपरा), मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, बांका, जमुई, मुंगेर है. इसका अर्थ है कि इन जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर बिजली गिरने, तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार के 12 जिलों में मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट में आने वाले जिलें कैमूर (भभुआ), रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद, अरवल, पटना, नालंदा, बेगूसराय है. येलो अलर्ट का तात्पर्य है कि इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: मैं अब नहीं आऊंगी...मां को आखिरी कॉल...और फिर घर में मिला नवविवाहिता का शव
मौसम विभाग की चेतावनी
खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग लगातार लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहा है . विभाग ने इसके प्रभाव और सुझाव को लेकर एडवायजरी जारी की है. लोगों को कमजोर इमारतों से दूर रहने, घरों में सुरक्षित रहने और पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़ा न होने की सलाह दी गई है. खेतों में काम और बाहर की गतिविधियां फिलहाल टालने में ही समझदारी बताई गई है. खास कर किसानों को खेती के सभी कार्यों और बाहरी गतिविधियों को निलंबित करने की सलाह दी गई है.
(इस खबर को इंटर्न चाहत कुमारी ने एडिट किया है)
ये खबर भी पढ़ें: Saharsa Vidhan Sabha Seat: BJP-RJD में इस बार होगा महामुकाबला, पिछले आंकड़ें हैं चौंकाने वाले
ADVERTISEMENT