पप्पू यादव ने NHAI अधिकारी को फोन पर हड़काया, बोले- ...खोरी खत्म हो जाएगा दो मिनट में, ऑडियो वायरल

Pappu Yadav Viral Audio: बिहार में कांग्रेस सांसद पप्पू यादव का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह NHAI अधिकारी को धमकाते सुनाई दे रहे हैं.

पप्पू यादव का NHAI अधिकारी से विवादित ऑडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पप्पू यादव और NHAI अधिकारी का कथित ऑडियो

अनिकेत कुमार

10 Sep 2025 (अपडेटेड: 10 Sep 2025, 07:31 PM)

follow google news

Pappu Yadav Viral Audio: बिहार में इस साल चुनाव से पहले अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं. जुलाई के अंत में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का पंचायत सचिव के साथ फोन कॉल पर तनातनी का मामले सामने आया था जो कि खूब वायरल हुआ था. उसी तरह का एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो कांग्रेस सांसद पप्पू यादव का है जिसमें वह एक NHAI के अधिकारी को धमकाते हुए सुनाई दे रहे है. आइए जानते है इस वायरल ऑडियो की पूरी कहानी.

Read more!

वायरल ऑडियो की पूरी कहानी

दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो को पप्पू यादव और NHAI के अधिकारी के बीच बातचीत का बताया जा रहा है. ऑडियो में पप्पू यादव शुरुआत में अपना परिचय देते हुए कहते है, शेखर जी...पप्पू यादव. इस पर फोन पर सामने वाला अधिकारी नमस्ते कहते हैं. तभी पप्पू यादव कहते हैं, इतना लूज मत हो,थोड़ा सा टायट रहिए, ये जो मामला बताया आपको एम्बुलेंस पर ड्राइवर मनीष को रख लो यार वापस. इस पर अधिकार का जवाब आता है कि यह हमारे अंडर का चीज नहीं है.

इस पर पप्पू यादव भड़क जाते है कहते है कि, उसको रखो. फिर आगे वे अधिकारी से पूछते है कि कहां अभी कहां हो तुम? तब अधिकारी का जवाब आता है कि दिल्ली में है. तब पप्पू यादव का सूर अचानक से बदल जाता है और वे अधिकारी को कहते है, "लतखोरी खत्म हो जाएगा दो मिनट में. ये जो पैसा के लिए इधर उधर करते हो दु मिनट में ठीक हो जाओगे."

ये भी पढ़ें: पप्पू यादव को राहुल-तेजस्वी के मंच से फिर किया गया किनारा? सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठे, वीडियो हुआ वायरल

NHAI अधिकारी ने विनम्र से बात करने की कही बात

ऑडियो यहीं रुका और पप्पू यादव अपने आस-पास के लोगों से पूछने लगे की इसका घर कहां है? फिर पप्पू यादव पूछते है कि 'कब आ रहे हैं आप इधर' इस पर अधिकारी जवाब देता है कि हम आपको क्यों बताए. भड़के हुए पप्पू यादव के बोल फिर से बिगड़ जाते है और कहने लगते है कि 'तुम्हारा दिमाग खराब है क्या रे'.

इस पर अधिकारी कहता है कि सांसद जी आप थोड़ा आराम से बात कीजिए. लेकिन पप्पू यादव नहीं रुकते है और कहते है, 'हम जो पूछ रहे उसका जवाब दे, तो तुम्हारा दिमाग खराब है क्या, आओ तुम आओ, लौट के आओ, मैं इलाज करता हूं तुम्हारा. सोशल मीडिया पर यह ऑडियो खूब वायरल हो रहा है, लेकिन बिहार तक इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ड्राइवर को नौकरी पर रखने का है मामला

सोशल मीडिया से यह भी बात सामने आई है पहले पप्पू यादव के पीए ने अधिकारी से बात की. इसके बाद सांसद खुद फोन पर आए और एंबुलेंस ड्राइवर मनीष को नौकरी पर रखने का दबाव बनाने लगे. इस दौरान जब अधिकारी ने उनसे सम्मानपूक बात करने की गुजारिश की तो पप्पू यादव भड़क गए और गाली देने लगे. हालांकि इस पूरे वायरल ऑडियो पर अब तक पप्पू यादव का कोई भी बयान सामने नहीं आया है. 

आरजेडी विधायक और पंचायत सचिव का ऑडियो हुआ था वायरल

इससे पहले 28 जुलाई को मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव का ऑडियो वायरल हुआ था. इस बातचीत के दौरान वह पंचायत सचिव को जूते से मारने की बात कही थी, तब पंचायत सचिव ने उन्हें जमकर हड़काया था. मामला इतना बढ़ा था कि यह थाने तक पहुंचा और अंत में पंचायत सचिव ने विधायक जी से माफी भी मांग ली थी.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यहां सुनें वायरल ऑडियो

यह खबर भी पढ़ें: पप्पू यादव का छलका दर्द, मुस्लिम और यादव को बताया दुर्गति का सबसे बड़ा कारण

    follow google news