Personal Finance: धड़ल्ले से करते हैं ATM का इस्तेमाल तो जान लें नियम, 1 मई से और कटेगी जेब

RBI New Rules: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 1 मई 2025 से एटीएम से नकद निकासी पर लगने वाले फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसमें एटीएम के वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों इस्तेमाल शामिल हैं.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

बृजेश उपाध्याय

10 Apr 2025 (अपडेटेड: 10 Apr 2025, 01:25 PM)

follow google news

ATM New Rules:अधिकांश लोगों को ATM के फ्री ट्रांजेक्शन और गैर वित्तीय लेन-देन के लिए चार्ज की जाने वाली फीस के बारे में पता नहीं होता है. वे अक्सर ATM का इस्तेमाल करते हैं. उनके खाते ये पैसे काट लिए जाते हैं. 1 मई से ऐसे फीस में और इजाफा होने जा रहा है. यानी आपने बिना जानकारी के फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट पार की तो जेब पहले से ज्यादा कट जाएगी. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 1 मई 2025 से एटीएम से नकद निकासी पर लगने वाले फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है.

Read more!

इसमें एटीएम के वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों इस्तेमाल शामिल हैं. Personal Finance की इस सीरीज में हम आपको ATM के इस्तेमाल पर बढ़ने वाली फीस और वित्तीय-गैर वित्तीय इस्तेमाल की फ्री लिमिट के बारे में पूरे विस्तार से बताने जा रहे हैं ताकि आप रोहन की तरह ऐसे अनचाही फीस भरने से बच जाएं. 

बैंक ग्राहकों की जेब कैसे कर रहा खाली, AAP सांसद राघव चड्‌ढा ने बताया डेटा जो उड़ा देंगे होश!

रोहन (काल्पनिक नाम) पॉकेट में कैश कम रखना पसंद करते हैं. वे अक्सर वित्तीय लेन-देन UPI से ही करना पसंद करते हैं. वहीं जब कैश की जरूरत होती है तो वे किसी भी बैंक के एटीएम में जाकर बिना सोचे-समझे ट्रांजेक्शन कर देते हैं. ऐसे में महीने में कई बार उनके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. रोहन ये जानना चाहते हैं कि ट्रांजेक्शन की फ्री लिमिट क्या है और कितने पैसे कब-कब कटते हैं? 

क्या है वित्तीय और गैर वित्तीय इस्तेमाल? 

  • वित्तीय इस्तेमाल: एटीएम से नकद निकासी.
  • गैर वित्तीय इस्तेमाल:  बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट. 

अभी तक लग रहे शुल्क  

  • कैश निकालने पर: फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार करने पर 21 रुपए.    
  • बैलेंस इन्क्वायरी या मिनी स्टेटमेंट पर: फ्री लिमिट के बाद 6 रुपए
  • ATM इंटरचेंज फीस: फ्री लिमिट के बाद 17 रुपए. 

EPFO 3.0 : अब ATM से सेकेंडों में निकाल सकेंगे PF के पैसे, पहले लगते थे कई दिन

1 मई से बढ़ गई फीस 

RBI ने 1 मई से एटीएम के वित्तीय और गैर वित्तीय लेन-देन पर फीस बढ़ा दी है. इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले ही ATM इंटरचेंज फीस भी 2 बढ़ाने का फैसला किया था. 

अब इतना फीस देना होगा 

  • अब कैश निकालने पर: फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार करने पर 23 रुपए.    
  • अब बैलेंस इन्क्वायरी या मिनी स्टेटमेंट पर: फ्री लिमिट के बाद 7 रुपए.  
  • अब ATM इंटरचेंज फीस: फ्री लिमिट के बाद 19 रुपए. 

इंटरचेंज फीस क्या है? 

ATM इंटरचेंज फीस वह राशि होती है जो एक बैंक, अपने ग्राहक से दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करने पर उस एटीएम के मालिक बैंक को देता है. मान लीजिए आपने HDFC बैंक का डेबिट कार्ड SBI के एटीएम से कैश निकालने के लिए इस्तेमाल किया. इस स्थिति में SBI (एटीएम का मालिक) HDFC (आपका बैंक) से एक निश्चित रकम वसूलता है. यही इंटरचेंज फीस कहलाती है. ये फीस हर बार बैंक दूसरे बैंक से ही वसूलता है. जब फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट पार होती है तब ये ग्राहक से वसूला जाता है. 

ATM इस्तेमाल की मुफ्त लेने-देन की क्या है सीमा? 

RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक हर ग्राहक को ATM इस्तेमाल पर फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट मिलती है. ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से 5 बार वित्तीय और गैर वित्तीय लेन-देन कर सकता है. दूसरे बैंक के एटीएम से वो मेट्रो सिटी में 3 बार और नान मेट्रो सिटी में 5 बार ट्रांजेक्शन कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: 

सैलरी वाले कर्मचारियों को 1 अप्रैल से बड़ी खुशखबरी, 12 लाख तक की कमाई पर होगा 80,000 का फायदा
 

    follow google newsfollow whatsapp