उत्तर प्रदेश के मेरठ के करन पिलानिया ने 500 में से 499 अंक हासिल अपने माता-पिता और शहर का नाम रौशन कर दिया है. करन ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में पढ़ाई कर ये मुकाम हासिल किया है. करन के पिता बबलू सिंह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में हैं. वे इस समय जम्मू में तैनात हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, मिसाइल और ड्रोन अटैक के बीच भी वो देश की सुरक्षा में बॉर्डर पर डटे रहे. उनकी पोस्टिंग अभी वहीं है.
ADVERTISEMENT
करन ने बताया कि पिता रात में फोन कर पाते थे. थोड़ी देर ही बात होती थी. नेटवर्क की भी वहां काफी प्रॉब्लम रहती है. वे बस पढ़ाई करने के लिए मोटिवेट करते थे. मां ममता ने बताया कि करन को फोन में कोई रुचि नहीं है. ये ज्यादा दोस्तों के साथ घूमना भी पसंद नहीं करते हैं. इनके दोस्त काफी सपोर्टिव हैं. करन को पढ़ाई करना अच्छा लगता है. ये घर पर अक्सर पढ़ते रहते थे. इनके पिता का रात में फोन आता तो वे कहते थे कि उसे आराम करने के लिए भी कहिए.
स्ट्रेस नहीं लिया... अचीव कर लिया
करन ने बताया कि 10वीं में उन्होंने एग्जाम को लेकर थोड़ा स्ट्रेस ले लिया था. जिसके चलते उनके मार्क्स कम हो गए थे. 12th में उन्होंने ये गलती नहीं की. सेल्फ स्टडी की. टीचर्स और पैरेंट्स का सपोर्ट मिला.
इंजीनियरिंग पढ़कर डिफेंस में जाना चाहता हूं
करन ने बताया कि उनका JEE एडवांस का एग्जाम है. वे इसे क्रैक कर किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. इसके बाद वे डिफेंस ऑर्गनाइजेशन में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं.
यहां देखें करन की मार्कशीट
यह भी पढ़ें:
CBSE टॉपर 2025: शामली जिले की सावी जैन 499 अंक हासिल कर बनीं टॉपर, मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश
CBSE 12th टॉपर 2025: सीकर की खुशी शेखावत ने किया कमाल, 499/500 अंक हासिल कर बनीं टॉपर
बुलंदशहर की रिदिमा ने CBSE 12th Result में सभी को चौंकाया, मार्कशीट देख हैरान रह जाएंगे
ADVERTISEMENT