बुलंदशहर की रिदिमा ने CBSE 12th Result में सभी को चौंकाया, मार्कशीट देख हैरान रह जाएंगे
CBSE 12th Topper Ridhima Singh Marksheet: बुलंदशहर इंटरमीडिएट टॉपर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की छात्रा रिदिमा सिंह ने इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा में अद्वितीय सफलता हासिल करते हुए 99.6% अंक प्राप्त किए हैं.
ADVERTISEMENT

CBSE 12th Topper Ridhima Singh Marksheet: बुलंदशहर इंटरमीडिएट टॉपर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की छात्रा रिदिमा सिंह ने इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा में अद्वितीय सफलता हासिल करते हुए 99.6% अंक प्राप्त किए हैं. 500 में से 498 अंक अर्जित कर रिदिमा ने पूरे जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जिससे उनके स्कूल और परिवार का नाम रोशन हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिदिमा को गणित, अंग्रेजी समेत चार विषयों में पूरे 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं इतिहास विषय में उन्हें 100 में से 98 अंक मिले. वहीं इतिहास विषय में उन्हें 100 में से 98 अंक मिले.
रिद्धिमा के विषयवार अंक:
- इंग्लिश कोर: थ्योरी में 78 और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट में 20, कुल 98 अंक.
- पॉलिटिकल साइंस: थ्योरी में 80 और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट में 20, कुल 100 अंक.
- ज्योग्राफी: थ्योरी में 70 और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट में 30, कुल 100 अंक.
- हिस्ट्री: थ्योरी में 77 और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट में 20, कुल 97 अंक.
- इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस: थ्योरी में 70 और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट में 30, कुल 100 अंक.
- पेंटिंग (अतिरिक्त विषय): थ्योरी में 30 और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट में 70, कुल 100 अंक.
स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल
बुलंदशहर की टॉपर रिदिमा सिंह की इस असाधारण उपलब्धि से उनके स्कूल प्रशासन और शिक्षकों में गर्व की लहर है. उनके माता-पिता भी अपनी बेटी की इस शानदार सफलता से बेहद खुश हैं. रिदिमा के पिता कृषि उत्पादों का व्यवसाय करते हैं, जबकि उनकी मां सरकारी बेसिक स्कूल में शिक्षिका हैं. रिदिमा का एक छोटा भाई और एक बहन भी हैं, जो उनकी सफलता पर गौरवान्वित हैं.
यह भी पढ़ें...
CBSE 12th टॉपर 2025: सीकर की खुशी शेखावत ने किया कमाल, 499/500 अंक हासिल कर बनीं टॉपर
रिदिमा सिंह की सफलता का मंत्र और भविष्य की आकांक्षाएं
अपनी सफलता के रहस्य को साझा करते हुए बुलंदशहर की इंटरमीडिएट टॉपर रिदिमा सिंह ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया का सकारात्मक और प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया. उनका भविष्य का लक्ष्य सिविल सर्विसेज में शामिल होकर देश की सेवा करना है. रिदिमा की यह प्रेरक कहानी उन सभी छात्रों के लिए एक उदाहरण है जो लगन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
देखें रिदिमा सिंह की मार्कशीट -
