क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी टलने पर फूट-फूटकर रोए मंगेतर पलाश, मां ने बताया- हालत बिगड़ी तो 4 घंटे...

न्यूज तक डेस्क

• 11:41 AM • 25 Nov 2025

स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को होने वाली शादी लेकिन इस बीच शादी के समारोह के बीच स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण शादी टाल दी गई. पिता की हालत से भावुक होकर पलाश भी तनाव में बीमार पड़ गए.

follow google news
1.

1/6

|

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और सिंगर–म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन शादी से ठीक पहले स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से शादी फिलहाल रोक दी गई है.

2.

2/6

|

इस खबर के सामने आने के बाद यs भी सुनने को मिला कि पलाश भी अचानक बीमार पड़ गए. अब खुद पलाश की मां अमिता मुच्छल ने बताया है कि पलाश अब ठीक हैं और मुंबई वापस आ गए हैं.

3.

3/6

|

HT को दिए इंटरव्यू में अमिता ने बताया कि पलाश, स्मृति के पिता को अपने पापा जैसा मानते हैं और उनसे काफी जुड़े हुए हैं. इसलिए उनकी तबीयत खराब होते ही शादी टालने का फैसला सबसे पहले पलाश ने ही लिया न कि स्मृति ने
 

4.

4/6

|

अमिता ने बताया, 'पलाश को स्मृति के पापा से बहुत लगाव है. उनके बीमार होने पर पलाश खुद टूट गए. फेरे तभी होंगे जब अंकल पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.'

5.

5/6

|

उन्होंने आगे कहा कि हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद, जब स्मृति के पिता की हालत बिगड़ी तो पलाश इतना भावुक हो गए कि रो-रोकर उनकी हालत भी खराब हो गई. उसे हम बाहर जाने भी नहीं दे रहे थे. बहुत रोने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई. से हॉस्पिटल तक ले जाना पड़ा.

6.

6/6

|

अमिता ने बताया कि 4 घंटे अस्पताल में रखना पड़ा, IV ड्रिप लगी, ECG और कई टेस्ट हुए. रिपोर्ट्स नॉर्मल आईं, लेकिन स्ट्रेस बहुत ज्यादा था. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले स्मृति के पापा बेहद खुश थे, खूब डांस किया, इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी डालीं लेकिन जैसे ही अगले दिन बारात की तैयारियां चल रही थीं, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. पहले उन्होंने किसी को बताया नहीं, लेकिन दर्द बढ़ने पर एम्बुलेंस बुलानी पड़ी.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp