महाकुंभ में वायरल हुई 'मोनालिसा'..लोग बता रहे इंडियन एंजेलिना जोली, तस्वीरें देखें

News Tak Desk

17 Jan 2025 (अपडेटेड: Jan 17 2025 3:48 PM)

Who is Mahakumbh ki Mona Lisa: आस्था के महापर्व महाकुंभ के चलते संगम नगरी प्रयागराज में हर तरफ भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है. साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच, एक लड़की की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

follow google news
1

1/7

|

आस्था के महापर्व महाकुंभ के चलते संगम नगरी प्रयागराज में हर तरफ भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है.  साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच, एक लड़की की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

2

2/7

|

इस लड़की की खूबसूरती को देख लोग उसे प्यार से महाकुंभ की मोनालिसा कह रहे हैं. मालूम हो कि मोनालिसा के वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखे जा चुके हैं. 

3

3/7

|

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल महिला मोनालिसा माला बेचने का काम करती है. इस बीच उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. 

4

4/7

|

मोनालिसा की मासूमियत और खूबसूरती ने उसे सोशल मीडिया पर सेंसेशन बना दिया है. ऐसे में महाकुंभ में शामिल लोग उसके साथ सेल्फी लेने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं. 

5

5/7

|

सैकड़ों की संख्या में भीड़ मोनालिसा के आगे पीछे भागती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग मोनालिसा के सांवले रंग, उसकी खूबसूरती और सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं.

6

6/7

|

मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो  "shivam_bikaneri_official" अकाउंट पर शेयर किए गए हैं. इस अकाउंट पर शेयर किए गए मोनालिसा के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. 

7

7/7

|

वीडियो में एक YouTuber मोनालिसा से पूछता है कि क्या वह शादीशुदा है और क्या वह मेले में उसका पीछा करने वाले लड़कों में से किसी को पसंद करती है? इसपर मोनालिसा ने कहा, 'मैं उनमें से किसी को क्यों पसंद करूंगी? ये सभी मेरे भाई हैं.' मोनालिसा ने बताया कि वह केवल उसी से शादी करेगी जिसे उसके माता-पिता उसके लिए चुनेंगे.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp