सरकार देगी 30 लाख रुपये, शुरू करना होगा अपना ये बिजनेस

न्यूज तक डेस्क

• 01:40 PM • 21 Jan 2026

Unnati AI योजना के तहत सरकार, Microsoft और IIT दिल्ली के सहयोग से भारतीय AI स्टार्टअप्स को 30 लाख रुपये तक का लोन दे रही है. खास बात यह है कि कॉर्पोरेट जॉब करने वाले लोग भी इस स्कीम के जरिए हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर जैसे सेक्टर्स में अपना AI स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं.

follow google news
1.

1/5

|

अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में कुछ नया करने का सपना देख रहे हैं लेकिन फंडिंग की कमी रास्ते का रोड़ा बन रही है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल सरकार की एक खास पहल ‘उन्नति AI’ (Unnati AI) के तहत अब भारतीय AI स्टार्टअप्स को मजबूत सपोर्ट दिया जा रहा है. यह कोई सामान्य योजना नहीं है बल्कि इसे Microsoft और IIT दिल्ली के सहयोग से शुरू किया गया है और इसका मकसद देश के AI इकोसिस्टम को नई रफ्तार देना है.
 

2.

2/5

|

इस स्कीम के तहत उन लोगों को मौका दिया जा रहा है जो AI, ऑटोमेशन या डीप टेक जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम करना चाहते हैं. अगर आपके पास कोई ऐसा आइडिया है जो इनोवेशन के दम पर असली समस्याओं का समाधान कर सकता है तो सरकार आपको 30 लाख रुपये तक का लोन देने के लिए तैयार है. यह फंडिंग खासतौर पर हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर और सस्टेनेबिलिटी जैसे अहम सेक्टर्स के लिए रखी गई है.
 

3.

3/5

|

यानी अगर आपका AI आधारित स्टार्टअप किसानों की दिक्कतें कम करता है, पढ़ाई को आसान बनाता है, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करता है या पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं का हल निकालता है तो यह योजना आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है.
 

4.

4/5

|

इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए केवल फुल-टाइम उद्यमी होना जरूरी नहीं है. अगर आप किसी कॉर्पोरेट जॉब में काम कर रहे हैं तब भी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. मतलब नौकरी करते हुए भी आप अपने AI स्टार्टअप की नींव रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आगे चलकर अपना बिजनेस फुल-टाइम शुरू कर सकते हैं.

5.

5/5

|

उन्नति AI उन युवाओं और प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका है, जो टेक्नोलॉजी के दम पर कुछ बड़ा करना चाहते हैं. सही आइडिया और सही दिशा के साथ यह योजना आपके स्टार्टअप सफर की मजबूत शुरुआत बन सकती है.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp