WhatsApp यूजर्स ध्यान दें! आपकी पर्सनल चैट्स-फोटोज हो सकती है लीक, तुरंत ऑन कर लें ये सेटिंग
न्यूज तक डेस्क
• 12:59 PM • 20 Jan 2026
WhatsApp पर आपकी पर्सनल चैट्स, फोटो और वीडियो बिना बताए ऑटो-सेव होकर आपकी प्राइवेसी को खतरे में डाल सकती हैं. Advanced Chat Privacy फीचर ऑन करके आप अपनी बातचीत को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं.
ADVERTISEMENT

1/5
|
अगर आप WhatsApp पर अपने किसी खास दोस्त के साथ पर्सनल चैट करते हैं और फोटो-वीडियो भी शेयर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आपकी जानकारी के बिना WhatsApp पर कई बार चैट्स और मीडिया फाइल्स बैकग्राउंड में अपने-आप सेव होती रहती हैं जिससे आपकी प्राइवेसी पर खतरा बढ़ सकता है.

2/5
|
असल में जो फोटो और वीडियो आप भेजते या रिसीव करते हैं वे ऑटो-सेव होकर गैलरी में चले जाते हैं. बाद में यही कंटेंट कब फॉरवर्ड हो जाए, शेयर हो जाए या गलत इस्तेमाल में आ जाए इसका अंदाजा भी नहीं लगता. इसलिए थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है.
ADVERTISEMENT

3/5
|
WhatsApp ने इसी खतरे को देखते हुए एक खास सिक्योरिटी फीचर दिया है, जिसका नाम है Advanced Chat Privacy. इसे ऑन करने के लिए WhatsApp खोलें, जिस चैट को सुरक्षित रखना चाहते हैं उसे ओपन करें, ऊपर नाम पर टैप करें, नीचे स्क्रॉल करें और Advanced Chat Privacy के ऑप्शन को इनेबल कर दें.

4/5
|
इस फीचर को चालू करने के बाद आपकी चैट की फोटो और वीडियो गैलरी में अपने-आप सेव नहीं होंगी. इतना ही नहीं, कोई भी आपकी चैट को एक्सपोर्ट, शेयर या फॉरवर्ड नहीं कर पाएगा. यहां तक कि Meta AI भी आपकी निजी बातचीत को एक्सेस नहीं कर सकेगा.
ADVERTISEMENT

5/5
|
मतलब साफ है आपकी बातें सिर्फ आपकी ही रहेंगी. यह छोटा-सा सेटिंग बदलाव आपकी प्राइवेसी को मजबूत बना सकता है. इसलिए इसे नजरअंदाज न करें और अपने करीबी लोगों के साथ भी यह जरूरी जानकारी जरूर शेयर करें.
ADVERTISEMENT










