84 साल बाद बन रहा दुर्लभ नवपंचम राजयोग, 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर और धन में बड़े योग

न्यूज तक डेस्क

• 10:00 AM • 21 Jan 2026

जनवरी 2026 में सूर्य और अरुण के संयोग से 84 साल बाद दुर्लभ नवपंचम राजयोग बनेगा. इस योग से कई राशि वालों को करियर में तरक्की, अचानक धन लाभ और बिजनेस में सफलता मिलने की संभावना है. कई शुभ योग एक साथ बनेंगे.

follow google news
1

1/7

|

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल को जीवन पर गहरा असर डालने वाला माना जाता है. साल 2026 की शुरुआत में ऐसा ही एक दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जिसे नवपंचम राजयोग कहा जा रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार यह योग 17 जनवरी 2026 को सूर्य और अरुण (यूरेनस) के विशेष कोणीय संबंध से बनेगा.

2

2/7

|

सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे और इसके तीन दिन बाद वृषभ राशि में स्थित अरुण ग्रह से 120 डिग्री का शुभ कोण बनाएंगे. इस खगोलीय स्थिति से एक शक्तिशाली राजयोग बनेगा, जो करीब 84 साल बाद दोबारा देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मबल, नेतृत्व, पद-प्रतिष्ठा, प्रशासन, सम्मान और सरकारी कार्यों का कारक ग्रह माना जाता है. जब सूर्य किसी बड़े ग्रह से शुभ संबंध बनाता है, तो इसका असर सीधे करियर, धन और सामाजिक स्थिति पर पड़ता है.

3

3/7

|

एक साथ बनेंगे कई शुभ योग: खास बात यह है कि इस दौरान मकर राशि में पहले से ही बुध और शुक्र मौजूद रहेंगे. इससे बुधादित्य योग, शुक्रादित्य योग और लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण भी होगा. यानी एक साथ कई शुभ संयोग बनने से इसका प्रभाव और ज्यादा मजबूत माना जा रहा है. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, इस राजयोग का असर सभी राशियों पर किसी न किसी रूप में दिखेगा, लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिन्हें सबसे ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है. यह विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया गया है.

4

4/7

|

मेष राशि वालों के लिए यह समय खासा फायदेमंद साबित हो सकता है. सूर्य आपके कर्म भाव को मजबूत करेंगे और अरुण धन भाव को सक्रिय करेगा. इससे नौकरी में प्रमोशन, वेतन वृद्धि और जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी के योग बन सकते हैं. ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी. वरिष्ठ अधिकारी आप पर भरोसा दिखा सकते हैं. व्यापार करने वालों को नए क्लाइंट और बड़े सौदे मिलने के संकेत हैं. शेयर बाजार और ट्रेडिंग से भी लाभ हो सकता है.

5

5/7

|

कन्या राशि के जातकों के लिए यह राजयोग आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. सूर्य आपके पंचम भाव को सक्रिय करेगा, जो बुद्धि, निवेश और संतान से जुड़ा होता है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं या किसी बड़े लक्ष्य की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. बिजनेस में नई रणनीति अपनाने से अच्छा मुनाफा हो सकता है. निवेश, शेयर मार्केट और ट्रेडिंग से धन कमाने के मौके बनेंगे. परिवार में चल रही संतान से जुड़ी चिंता दूर हो सकती है. वैवाहिक जीवन में स्थिरता और भरोसा बना रहेगा.

6

6/7

|

मकर राशि वालों के लिए यह राजयोग बेहद खास माना जा रहा है. सूर्य आपके लग्न भाव में और अरुण भाग्य भाव में प्रभाव डालेगा. इससे भाग्य का पूरा साथ मिलने की संभावना है. अचानक धन लाभ, रुका हुआ पैसा मिलना या कोई बड़ा आर्थिक अवसर सामने आ सकता है. नौकरी बदलने का विचार कर रहे लोगों को बेहतर ऑफर मिल सकता है. व्यापार में विस्तार के योग हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ या पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. कुल मिलाकर यह समय आर्थिक स्थिति मजबूत करने वाला साबित हो सकता है.

7

7/7

|

डिस्क्लेमर: यह लेख ज्योतिषीय गणनाओं, पंचांग और विभिन्न मान्यताओं पर आधारित है. इसका उद्देश्य केवल जानकारी देना है. किसी भी प्रकार का आर्थिक या व्यक्तिगत निर्णय लेने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp