अब इंस्टाग्राम बताएगा कौन ले रहा है आपकी चैट का स्क्रीनशॉट, बस ये सेटिंग ऑन करें
न्यूज तक डेस्क
• 10:14 AM • 16 Jan 2026
Instagram की एक खास सेटिंग ऑन करने से अब आपको पता चल सकता है कि कौन आपकी चैट का स्क्रीनशॉट ले रहा है. बस DM चैट में जाकर डिसअपीयरिंग मैसेज को 7 डेज पर सेट करें और अपनी प्राइवेसी बढ़ाएं.
ADVERTISEMENT

1/5
|
अब इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी प्राइवेट चैट्स को पहले से ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं. एक खास सेटिंग की मदद से अगर सामने वाला आपकी चैट का स्क्रीनशॉट लेता है तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल सकता है. इससे यूजर को फौरन पता चल जाएगा कि उसकी बातचीत को सेव किया जा रहा है.

2/5
|
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा और उस व्यक्ति की DM चैट में जाना होगा जिसकी बातचीत आप सुरक्षित रखना चाहते हैं. चैट स्क्रीन के ऊपर जहां उस व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो दिखाई देती है, वहां टैप करना होता है.
ADVERTISEMENT

3/5
|
इसके बाद प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर आपको Disappearing Messages का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके इसे 7 Days पर सेट करना होगा और इस फीचर को ऑन कर देना होगा.

4/5
|
इस सेटिंग के ऑन होते ही सिस्टम आपकी चैट को ट्रैक करने लगता है. अब अगर सामने वाला आपकी बातचीत का स्क्रीनशॉट लेता है तो आपके फोन पर तुरंत नोटिफिकेशन आ जाएगा और आपको पता चल जाएगा कि कुछ गड़बड़ हो रही है.
ADVERTISEMENT

5/5
|
इस तरह एक छोटी-सी सेटिंग आपकी चैट प्राइवेसी को काफी हद तक मजबूत बना सकती है. अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो वीडियो को लाइक करें और ऐसे ही काम के अपडेट्स के लिए फॉलो करना न भूलें.
ADVERTISEMENT










