Surya Shani Yuti 2026: 30 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों की पलट जाएगी किस्मत!

न्यूज तक डेस्क

• 09:49 AM • 18 Jan 2026

Surya And Shani Conjunction 2026: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मार्च 2026 में ग्रहों के राजा सूर्य और कर्मफल दाता शनि की युति मीन राशि में होने जा रही है. 30 साल बाद बनने वाला ये दुर्लभ संयोग मिथुन, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए गोल्डन टाइम लेकर आएगा. इस दौरान नई नौकरी, करियर में उछाल और अचानक धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं.

follow google news
7

1/7

|

मीन राशि वालों का वैवाहिक जीवन इस दौरान शानदार रहेगा. अगर आपके और जीवनसाथी के बीच कोई अनबन थी तो वो समाप्त होनी की उम्मीद है. आपके जीवनसाथी को करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है जिससे घर का माहौल उत्सव जैसा रहेगा. सामाजिक मेलजोल बढ़ेगा और आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

1

2/7

|

Surya And Shani Conjunction 2026: मार्च 2026 में ज्योतिष जगत की एक बड़ी घटना होने जा रही है. इस दाैरान सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे जबकि इस राशि में न्याय के देवता शनि देव पहले से विराजमान हैं. मीन राशि में इन दोनों दिग्गजों का मिलन पूरे 30 साल बाद हो रहा है. ये युति देश दुनिया सहित कई राशियों पर गहरा प्रभाव डालेगी. इस कुछ राशि के जातकों के मान सम्मान, प्रतिष्ठा और करियर आदि के क्षेत्र में फायदा होगा. ऐसे में खबर में पढ़ें कौन सी हैं वो राशियां

6

3/7

|

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए ये युति उनके अपने ही लग्न भाव में होगी. इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपकी सलाह को महत्व देंगे. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी बढ़ेगी लेकिन साथ ही सफलता के नए और अवसर भी मिल सकते हैं.
 

5

4/7

|

व्यापारियों के लिए ये समय कारोबार विस्तार का है. विशेषकर जो लोग लोहे, तेल, खनिज या कोयले के व्यापार से जुड़े हैं. उन्हें उम्मीद से अधिक मुनाफा होगा. शनि देव की कृपा से आपके व्यावसायिक संबंध मजबूत होंगे और नई डील्स फाइनल होंगी. आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. इससे आप अपने पुराने कर्जों को चुकाने में मदद मिलेगी.

4

5/7

|

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए ये महासंयोग कर्म स्थान पर बनने जा रहा है. बेरोजगारों के लिए ये समय वरदान से कम नहीं है. उन्हें इस दौरान मनचाही नौकरी मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर बड़ी जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है, जिससे उनके मान सम्मान और पद में वृद्धि होगी. प्रमोशन और इंक्रीमेंट की फाइल रुकी हुई तेजी से आगे बढ़ेगी.
 

3

6/7

|

सूर्य और शनि की कृपा से धनु राशि के लोग करियर को लेकर कुछ बढ़ा फैसला ले पाएंगे जो कि भविष्य में फायदेमंद को सकता है. माता के साथ आपके संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और उनका सहयोग आपको मानसिक मजबूती देगा. अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो रियल एस्टेट में निवेश करना इस समय आपके लिए सुरक्षित और मुनाफे वाला सौदा साबित हो सकता है.
 

2

7/7

|

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य और शनि का संयोग चतुर्थ भाव में होगा. ये भाव सुख, वाहन और संपत्ति का स्थान माना जाता है. इस दौरान आप कोई बड़ा लग्जरी आइटम या नया वाहन खरीद सकते हैं. पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद सुलझने की संभावना है. ये समय खुद को समाज में स्थापित करने और रिश्तों को नया आयाम देने के लिए अत्यंत अनुकूल रहने वाला है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp